Mahindra Electric इस वित्तीय वर्ष में लॉन्च करेगी 3 इलेक्ट्रिक वाहन

Mahindra ekuv 100

महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra Electric) इलेक्ट्रिक वाहनों पर अपना फोकस बनाए रखना जारी रखेगी, लेकिन अभी भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के कारण सब कुछ अस्थायी है

भारत सहित दुनिया भर में इस वक्त हेल्थ क्राइसिस के कारण ऑटो सेक्टर संकट पूर्ण परिस्थितियों से गुजर रहा है, लेकिन इसके बाद भी महिन्द्रा इलेक्ट्रिक अपना ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों पर केन्द्रित करना चाहती है। कंपनी कंपनी की योजना इस वित्तीय वर्ष में तीन नए इलेकट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की है।

यहां यहां ध्यान दिया जाना आवश्यक है कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra Electric) ने पिछले साल 14,000 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है और कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों में KUV100 पर बेस्ड महिन्द्रा इकेयूवी100 (eKUV100) भी पाइपलाइन में है। इसके अलावा कंपनी वित्तीय वर्ष में ट्रेओ ज़ोर (Treo Zor) और एटम (Atom) भी लॉन्च करेगी।

ट्रेओ ज़ोर (Treo Zor) की लॉन्चिंग से लगता है कि Treo eAuto और Treo Yaari की ज्यादा मांग के कारण कंपनी को प्रोत्साहन मिला है। हालांकि, कंपनी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर अधिक ध्यान देने के बावजूद, मुख्यधारा के ऑटो सेक्टर में अपनी किसी भी योजना को नहीं टालेगी।

Mahindra ATOM

महिन्द्रा ने फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में कहा था कि महिंद्रा, महिंद्रा इलेक्ट्रिक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। इस बारे में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के एमडी और सीईओ पवन गोयनका ने कहा है कि इलेक्टट्रिक वाहनों के लिए स्केल बहुत महत्वपूर्ण है। लागत को कम करने के लिए हमें रणनीतिक निवेश की आवश्यकता है। हमें मुनाफे पर काम करने और अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने की जरूरत है।

इसके अलावा महिंद्रा इलेक्ट्रिक के एमडी और सीईओ महेश बाबू ने कहा है कि  मुझे खुशी है कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक का Q4 में EBITDA पॉजिटिव था। महिंद्रा, महिंद्रा इलेक्ट्रिक में कोई हिस्सेदारी नहीं बनाना चाहती है। हम एक नया ग्लोबल रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करना चाहते हैं।

महेश ने कहा कि हम नए निवेशकों की भी तलाश कर रहे हैं, लेकिन महिंद्रा एंड महिंद्रा की हमेशा इलेक्ट्रिक में ज्यादा हिस्सेदारी होगी। कंपनी कारों के लिए कुछ पार्ट चीन से आयात करती है, लेकिन दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण अभी सब कुछ स्थगित है, लेकिन आने वाले दिनों भारत के इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बन रही संभावनाओं के लिए तैयार हैं।