महिंद्रा अगले कुछ हफ़्तों में भारत में लॉन्च करेगी 2 नई एसयूवी

Mahindra XUV 300 Electric

महिंद्रा आगामी 8 सितंबर को भारत में एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी, जबकि आने वाले हफ्तों में इसके बाद बोलेरो नियो प्लस के लॉन्च होने की संभावना है

महिंद्रा ने हाल ही में स्कॉर्पियो एन को घरेलू बाजार में पेश किया है और इसकी कीमत 11.99 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू होती है और इसे खरीददारों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब स्कॉर्पियो एन द्वारा बनाई गई गति को बरकरार रखते हुए महिंद्रा अगले महीने की शुरुआत में एक्सयूवी400 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इसके साथ ही कंपनी की पाइपलाइन में एक और एसयूवी भी है। इस घरेलू एसयूवी एक्सपर्ट ने एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की पुष्टि की है, जो एक्सयूवी300 कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। यह X100 प्लेटफॉर्म पर बनी रहेगी, लेकिन इसकी लंबाई में 200 मिमी की वृद्धि होगी। वहीं इसमें AdrenoX कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है।

इस कार को ADAS जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं और इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा। यह कार 150 एचपी की पावर वाले सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगी और इसमें एक बार चार्ज होने पर 400 किमी की ड्राइविंग रेंज होने की उम्मीद है। इसे भारत में दो बैटरी विकल्प के साथ उपलब्ध कराए जाने की संभावना है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी400 को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था, जो कि eXUV300 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है और इसकी कीमत करीब 13-15 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। महिंद्रा निकट भविष्य में XUV.e और BE (बॉर्न इलेक्ट्रिक) ब्रांड के तहत पांच इलेक्ट्रिक कारों को पेश करेगी और यह ब्रांड के नए INGLO पर आधारित होगी।

महिंद्रा आने वाले हफ्तों में बोलेरो नियो प्लस को भी लॉन्च कर सकती है, जिसे 2.2-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है और इसे 9 सीटर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। कार में अपडेट एक्सटीरियर डिजाइन और बेहतर सुविधाओं के मिलने की उम्मीद है। बता दें कि महिंद्रा ने हाल ही में स्कॉर्पियो क्लासिक को पेश किया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एक नए 2.2-लीटर एमहॉक चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से पावर प्राप्त करता है, जो 132 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह पुराने मॉडल की तुलना में 14 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है और यह 55 किलोग्राम हल्की हो गयी है। कार को एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं और केबिन में कई नई सुविधाएँ दी गई है।