महिंद्रा भारत में अगले 5 वर्षों में 12 नई एसयूवी करेगी लॉन्च

xuv700-rendering

Rendering

महिंद्रा एक्सयूवी700 को अक्टूबर 2021 के आसपास लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद नई-जेनेरशन स्कॉर्पियो, इलेक्ट्रिक केयूवी100, इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300, नई-जेनेरशन एक्सयूवी 500, एक्सयूवी900 आदि का अनुसरण किया जाएगा

महिंद्रा भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए काफी गंभीर है और अगले पाँच सालों में देश में कई नई कारों को लाने की योजना बना रही है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी साल 2025 तक देश में 12 नई एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

अपनी नई कारों के माध्यम से कंपनी न केवल अपना विस्तार करना चाहती है बल्कि भारतीय कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढाने का लक्ष्य लेकर भी चल रही है। कंपनी अपने भविष्य की बेहतरी के लिए अपना ध्यान मुख्य रूप से एसयूवी सेगमेंट पर केंद्रित करने की योजना को साथ में लेकर चल रही है। इस तरह लॉन्च होने वाली एसयूवी अलग-अलग स्टाइल में होगी।

महिन्द्रा अपने घरेलू खरीददारों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए 10 लाख रूपए से लेकर 20 रूपए की रेंज में कारों को लॉन्च करेगी, जिसमें मिड साइज एसयूवी से लेकर प्रीमियम एसयूवी तक शामिल होंगी। बता दें कि महिंद्रा अपनी प्रमुख एसयूवी एक्सयूवी500 के नए जेनरेशन को देश में अक्टूबर 2021 के आस-पास एक्सयूवी700 (W601) के नाम से लॉन्च करेगी, जिसमें बड़े डाइमेंशन, अपडेटेड मोनोकोक प्लेटफॉर्म और ज्यादा उन्नत इंटीरियर होगा।

इसके बाद नई जेनरेशन स्कॉर्पियो के आने की भी संभावना है, जिसके टेस्टिंग प्रोपोटाइप को भारत की सड़कों पर पहले भी कई बार देखा गया है। इसके बाद कंपनी टाटा नेक्सन ईवी के मुकाबले एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन और इलेक्ट्रिक केयूवी100 को भी लॉन्च कर सकती है। देश में एक्सयूवी700 के लॉन्च के बाद कंपनी एक्सयूवी500 को बंद कर देगी और यह मध्यम आकार की पाँच सीटर एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के प्रतिद्वंद्वी के रूप में वापसी करेगी।

यह संभवतः सैंगयोंग टिवोली के प्लेटफ़ॉर्म के पुन: इंजीनियर संस्करण पर आधारित होगा और यह नए स्थापित M.A.D.E (महिंद्रा ऑटोमोटिव डिज़ाइन यूरोप) द्वारा संभाले गए डिज़ाइन कर्तव्यों के साथ इसकी कुल लंबाई में 4.2-4.4 मीटर के बीच हो सकती है। नई जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 (एस301) एकदम नया मॉडल होगा, जो 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी और इसे 2024 के आसपास लॉन्च किया जाएगा।

इसके अलावा महिंद्रा एक एसयूवी कूप, एक्सयूवी900 (एस620) पर भी काम कर रही है, जो साल 2016 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई एक्सयूवी एयरो कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इसे एक्सयूवी700 के ऊपर रखा जाएगा होगी और इसमें एक्सयूवी700 के समान इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल शामिल है। कंपनी अगले तीन सालों में 12,000 करोड़ (एसयूवी और ट्रैक्टर के लिए 9,000 करोड़ रुपये, ईवी के लिए 3,000 करोड़ रुपये) निवेश करेगी।