महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार के लिए करेगी 3,000 करोड़ रुपये का निवेश

Mahindra XUV 300 electric

महिंद्रा अगले तीन वर्षों में भारत में अपने ईवी व्यवसाय में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है, और 2025 तक सड़कों पर 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन रखने का लक्ष्य है

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भारत में उन वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है, जिसने देश में सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है और अब कंपनी भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की संभावित मांग को देखते हुए बड़ी योजना बना रही है। दरअसल हाल ही में महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अपने भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया है।

अनीश शाह ने कहा है कि कंपनी अगले तीन वर्षों में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के कारोबार में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना साथ लेकर चल रही है। शाह ने यह भी कहा है कि महिंद्रा ने साल 2025 तक 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय सड़कों पर लाने का लक्ष्य रखा है। इसलिए महिंद्रा Detroit और Italy सहित दुनिया भर में अपने संचालन की क्षमताओं को मिलाकर एक ईवी प्लेटफार्म विकसित करने पर काम कर रही है।

शाह ने कहा कि हमारे पास डेट्रायट में क्षमताएं हैं। हमारे पास Automobili Pininfarina और Formula E में क्षमता है। महिंद्रा भी कथित तौर पर अपने ईवी कारोबार के लिए गठजोड़ पर विचार कर रही है। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि कंपनी ने पहले ही भारत में अपने ईवी व्यवसाय में 1,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है और एक नए आरएंडडी केंद्र पर 500 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

Mahindra xuv 300 electric 1

कंपनी ने पहले ही बेंगलुरु में अपने इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्लांट खोले हैं, जो बैटरी पैक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोटर्स का उत्पादन करती है, जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए अपने चाकन प्लांट में एक नए निर्माण यूनिट में भी निवेश किया है। हालाँकि महिंद्रा अभी तक भारत में प्रमुख इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च नहीं कर सकी है।

बता दें कि इस देसी कार निर्माता कंपनी ने पहले REVA, e2o, e2o Plus और e-Verito के साथ इलेक्ट्रिक कारों पर अपना हाथ आजमाया है, लेकिन इनमें से कोई भी कार बड़ी संख्या में कामयाब नहीं हुई है, जो शायद इसलिए है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक इस समय उतनी उन्नत नहीं है और भारत में ईवी अभी अपने प्राथमिक चरण में है।

Mahindra eKUV100

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि देश में ई-वेरिटो की बिक्री जारी है। महिंद्रा ने 2020 ऑटो एक्सपो में XUV300 पर आधारित एक आल इलेक्ट्रिक सब-4-मीटर एसयूवी के कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया था, लेकिन कार निर्माता ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि ईवी का प्रोडक्शन रेडी एडिशन बाजार में बिक्री के लिए कब आएगी।

हालांकि कंपनी आने वाले महीनों में इलेक्ट्रिक XUV300 के बारे में कोई अधिकारिक घोषणा कर सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा। इसके साथ साथ ही इलेक्ट्रिक KUV100 (eKUV100) भी लंबे समय से पाइपलाइन में है।