महिंद्रा दो इलेक्ट्रिक कारों को बॉर्न ईवी प्लेटफॉर्म पर करेगी विकसित

Mahindra Funster

महिंद्रा ब्रांड के आगामी बॉर्न ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही है, जिन्हें आने वाले सालों में लॉन्च किया जाना है

पिछले महीने महिंद्रा ने महत्वाकांक्षी ‘बॉर्न ईवी’ प्लेटफॉर्म की घोषणा की थी, जो भविष्य की इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए एक समर्पित इलेक्ट्रिक कार आर्किटेक्चर है। अब कंपनी ने पुष्टि की है कि वह इस नए प्लेटफॉर्म पर दो नई इलेक्ट्रिक कारों (कोडनेम-बॉर्न ईवी1 और बॉर्न ईवी2) को विकसित करने का कार्य कर रही है, जिन्हें भारत में साल 2025-2026 में लॉन्च किया जाना है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों इलेक्ट्रिक कारें पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किए गए ई-एक्सयूवी300 और ई-केयूवी100 के विपरीत एकदम नई होंगी। कहने का अर्थ है कि यह दोनों कारें महिंद्रा के मौजूदा पोर्टफोलियो में शामिल किसी भी पेट्रोल/डीजल से चलने वाली कारों पर आधारित नहीं होंगी।

इस तरह के इलेक्ट्रिक कार आर्किटेक्चर के साथ कंपनी कारों में ज्यादा इंटरनल स्पेस, प्रदर्शन, हैंडलिंग और दक्षता आदि को बेहतर ढंग से अनुकूलित करने में सक्षम होगी। भारत के चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली के सहयोग से, अमेरिका के डेट्रायट में महिंद्रा नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर में इलेक्ट्रिक वाहन टेक सेंटर में बॉर्न ईवी प्लेटफॉर्म पर काम चल रहा है। इसमें बॉर्न-आधारित इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उत्पाद विकास रणनीतियां शामिल हैं।

mahindra-new-launch-plan-1

उम्मीद हैं कि जल्द ही शुरू होने जा रही महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप (एमएडीई) इन वाहनों को वैश्विक अपील देते हुए डिजाइन करने में योगदान देगी। महिंद्रा ग्रुप के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने हाल ही में वर्चुअल अर्निंग कॉल कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कंपनी ने अगले तीन वर्षों में इसके विभिन्न कार्यक्षेत्रों में 17,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है।

इस तरह 17,000 करोड़ रुपए मे से इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि महिंद्रा के इलेक्ट्रिक कारों की रणनीति में केवल यह दो बोर्न-आधारित इलेक्ट्रिक वाहन नहीं है, बल्कि कंपनी की पाइपलाइन में आगामी एक्सयूवी700, नई जेनरेशन एक्सयूवी300 और दो नई एसयूवी जिनका कोडनेम W620 और V201 (संभवतः एक्सयूवी900 और 5-सीटर एक्सयूवी500) को रेग्यूलर इंजन विकल्पों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों के साथ भी पेश किया जाएगा।

हम उम्मीद करते हैं कि यह आगामी नॉन-बॉर्न इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के मेस्मा प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगे। यह नए वाहन महिंद्रा के भारतीय बाजार के लिए नौ नए उत्पादों की आगामी लाइनअप का हिस्सा हैं। एक्सयूवी700 इस साल अक्टूबर में बाजार में आएगी, जबकि बाकी 2024 के बाद आएंगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक KUV100 और इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 (वर्तमान-जीन आधारित) की अगले साल के दौरान लॉन्च होने की संभावना है।