महिंद्रा 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में ओजा ट्रैक्टर प्लेटफार्म को वैश्विक रूप से लॉन्च करेगी, जिसके तहत शुरुआत में 7 ट्रैक्टर पेश किए जाएंगे
महिंद्रा 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को प्रमुख घोषणाएं करने के लिए या नए उत्पादों को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। कंपनी ने 15 अगस्त, 2022 को अपनी 5 आगामी बॉर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ-साथ यूके में अत्याधुनिक ईवी डिजाइन स्टूडियो (महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप) का वैश्विक प्रदर्शन किया था। वहीं 15 अगस्त, 2020 को दूसरी पीढ़ी की महिंद्रा थार का अनावरण किया गया था। वहीं इस साल 15 अगस्त, 2023 को महिंद्रा का ट्रैक्टर विनिर्माण प्रभाग महिंद्रा ओजा से पर्दा उठाएगा, जिसे कंपनी “सबसे तकनीकी रूप से उन्नत वैश्विक ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म” कहती है।
महिंद्रा बिल्कुल नए हल्के वजन वाले वैश्विक ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म में चार उप-ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म होंगे, जिनमें सब-कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट, स्मॉल यूटिलिटी और लार्ज यूटिलिटी ट्रैक्टर श्रेणियां शामिल हैं। महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म सभी 40 मॉडलों को तैयार करेगा, जिन्हें चार उप-प्लेटफॉर्मों पर विकसित किया जाएगा, जो 21 एचपी से लेकर 70 एचपी तक के होंगे और इस साल से शुरू होकर अगले तीन वित्तीय वर्षों में लॉन्च होंगे।
कंपनी इस स्वतंत्रता दिवस को साउथ अफ्रीका में ओजा ट्रैक्टर प्लेटफार्म को वैश्विक रूप से लॉन्च करेगी, जिसके तहत शुरुआत में 7 ट्रैक्टर पेश किए जाएंगे। कंपनी इन ट्रैक्टर को ओजा 2121, ओजा 2124, ओजा 2127, ओजा 2130, ओजा 3132, ओजा 3136, ओजा 3140, ओजा 4145, ओजा 4150, ओजा 5155, ओजा 5160 नाम दे सकती है और इनके 20 एचपी से लेकर 40 एचपी के होने की उम्मीद है। ये सारे ट्रैक्टर सिंगल सीटर होंगे और बागवानी के लिए बेहतर होंगे।
स्पष्ट रूप से भविष्य के लिए तैयार महिंद्रा ओजा रेंज, भारतीय और प्रमुख वैश्विक बाजारों दोनों को ध्यान में रखते हुए कंपनी को अपने वैश्विक कृषि पदचिह्न को व्यापक बनाने और बदले में बहुत अधिक बिक्री मात्रा हासिल करने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कंपनी के सब-कॉम्पैक्ट प्लेटफॉर्म से 20-25 एचपी रेंज, कॉम्पैक्ट (21-30 एचपी), स्मॉल यूटिलिटी (26-40 एचपी) और लार्ज यूटिलिटी (45-70 एचपी) में ट्रैक्टर विकसित करने की उम्मीद है। K2 नया ट्रैक्टर रेंज प्रोग्राम, जिसे पहली बार मार्च 2021 में 37-मॉडल रेंज के साथ रेखांकित किया गया था, उसे तीन अतिरिक्त मॉडल के साथ 40 मॉडल तक विस्तारित किया गया है।
महिंद्रा ओजा 40-मजबूत ट्रैक्टर रेंज, जिसका प्राथमिक बाजार भारत, अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया और जापान है, उसे मित्सुबिशी महिंद्रा एग्रीकल्चर मशीनरी, जापान और चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली की इंजीनियरिंग टीमों के बीच घनिष्ठ सहयोग के माध्यम से विकसित किया गया है, जो महिंद्रा के ऑटो और फार्म सेक्टर के लिए अनुसंधान एवं विकास केंद्र है। महिंद्रा ओजा ट्रैक्टरों का निर्माण विशेष रूप से कंपनी के आधुनिक जहीराबाद ट्रैक्टर संयंत्र में किया जाएगा, जो दक्षिण-एशिया में सबसे बड़े संयंत्रों में से एक है और कंपनी के सबसे युवा ट्रैक्टर विनिर्माण संयंत्रों में से एक है।