महिंद्रा 15 अगस्त को पेश करेगी 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट

mahindra electric concept-6

महिंद्रा 15 अगस्त 2022 को (स्वतंत्रता दिवस के अवसर) पर 5 बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआत करेगी और नए टीज़र में एसयूवी कूप और अन्य बॉडी स्टाइल की कारों को देखा जा सकता है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा आगामी 15 अगस्त 2022 को यूके के Oxfordshire सिटी में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट की एक पूरी सीरीज का वैश्विक प्रीमियर करेगी। इसके पहले महिंद्रा ने अपने तीन बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी किया था, लेकिन अब नए टीज़र में पाँच इलेक्ट्रिक कारों की उपस्थिति दिखाई गई है।

दरअसल महिंद्रा साल 2026 तक आठ नए वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है और इसके लिए ब्रांड एक समर्पित स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर के आधार पर नए इलेक्ट्रिक वाहन विकसित कर रही है। कंपनी मौजूदा आईसीई प्लेटफॉर्म पर आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है।

महिंद्रा के पाँच कॉन्सेप्ट में से एक एक्सयूवी400 (XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक इलेक्ट्रिक वर्जन) होने की उम्मीद है, जो SsangYong X100 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह लगभग 200 मिमी लंबी होगी। इसमें अंदर और बाहर कई विजुअल अपडेट होंगे और यह टाटा नेक्सन ईवी से मजबूती से मुकाबला करने के लिए एक्सयूवी700 की ADAS तकनीक से लैस होगी।

mahindra electric conceptहालाँकि हाल की रिपोर्टों ने संकेत दिया कि XUV400 को भारत में सितंबर में लॉन्च किया जाएगा, जबकि ज्यादा फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी आ सकता है। कंपनी के कॉन्सेप्ट में एक और कार भी है, जिसे XUV900 कहा जा रहा है और इसमें एसयूवी कूप की बॉडी टाइप देखने को मिलेगी।

इस तरह प्योर ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक कॉम्पैक्ट और एक मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के भी कॉन्सेप्ट से इंकार नहीं किया जा सकता है, जबकि इनमें से सबसे बड़ा कॉन्सेप्ट 7-सीटर एसयूवी फ्लैगशिप मॉडल हो सकता है। महिंद्रा के आधिकारिक टीज़र इमेज और वीडियो फ्रंट और रियर में सी-आकार के एलईडी लाइटिंग एलिमेंट की उपस्थिति का संकेत देता है।

mahindra electric concept-2अन्य एक्सटीरियर हाइलाइट्स में शार्प बॉडीवर्क, स्टार-शेप्ड व्हील्स, स्क्वैरिश ब्लैक व्हील आर्चेस, साइड में बॉडी क्लैडिंग, डबल-बबल रूफ स्पॉइलर, बड़े एयर इनलेट, टू-टोन कलर स्कीम आदि हैं। वहीं इंटीरियर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के पीछे स्टीयरिंग व्हील होगा, जिसमें सेंटर में कॉर्पोरेट ट्विन पीक्स लोगो, डीप बकेट सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और एक समर्पित कैमरा सिस्टम होगा।

ये कारें उन्नत सुरक्षा तकनीक से भी लैस होगी और कांसेप्ट मॉडल इटली (ट्यूरिन), संयुक्त राज्य अमेरिका (डेट्रॉइट) और भारत (चेन्नई) में महिंद्रा द्वारा विकसित किया गया है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी सीरीज के साथ एक मजबूत पदचिह्न स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके लिए हाल ही में ब्रांड ने एक ब्रिटिश फंडिंग हाउस से पर्याप्त निवेश के साथ एक समर्पित EV सहायक कंपनी की स्थापना भी की है।