महिंद्रा 500 किमी से अधिक रेंज के साथ लाएगी XUV800 इलेक्ट्रिक एसयूवी

Mahindra teases 3 EV Concepts

आगामी महिंद्रा एक्सयूवी800 इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है और इसमें एक बार चार्ज होने पर 500 किमी से भी ज्यादा रेंज होने की उम्मीद है

महिंद्रा आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूनाइटेड किंगडम में बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज के लिए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट्स की शुरुआत करेगी। इन कारों का टीजर पहले ही कई बार जारी किया जा चुका है। कंपनी इस दिन पाँच नए इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट को पेश करेगी, जो ब्रांड के भविष्य के जीरो-इमिशन यात्री एसयूवी लाइनअप के लिए आधार बनेगी।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की माने तो इन पाँच आगामी मॉडलों में से एक एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा, जिसे इंटरनल इस्तेमाल के लिए W610 का कोडनेम दिया गया है और इसके उत्पादन वर्जन को एक्सयूवी800 नाम दिया जा सकता है, हालांकि इसमें वही 2.75 मीटर व्हीलबेस और बॉडी पैनल होने पर संदेह है।

हमें इसके लिए इंतजार करना होगा और यह देखना होगा कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रूफलाइन कैसी होगी। माना जा रहा है कि इस आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के फ्रंट और रियर अलग-अलग होंगे और यह नए इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। कंपनी इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरूआत में एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को एक्सयूवी400 नाम से पेश करेगी।

mahindra electric concept-2माना जा रहा है कि कंपनी इसके बाद महिंद्रा XUV800 इलेक्ट्रिक को पेश करेगी, हालाँकि यह डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित पहली एसयूवी होगी। इसमें एक बड़ा इंटीरियर और फ्लैट फर्श होगा और हम अनुकूलित केबिन की अनुमति देने वाले आर्किटेक्चर के साथ आईसी-इंजन वाले एक्सयूवी700 की तुलना में इसके आकार में वृद्धि होने की उम्मीद कर सकते हैं।

इसमें ADAS-आधारित तकनीक के साथ नए एड्रेनॉक्स कनेक्टिविटी होने की ज्यादा संभावना है। माना जा है कि फिजिकल बटन के कम इस्तेमाल के साथ इंटीरियर में एक अपमार्केट अपील होगी। एएसयूवी में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग पैड, पैनोरैमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड सीट और 360-डिग्री कैमरा होने की उम्मीद है।

mahindra born electric interior teasedखबरों की मानें तो कंपनी एक्सयूवी800 के लिए फाक्सवैगन के MEB इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म से बैटरी सेल और इलेक्ट्रिक मोटर्स को सोर्स करेगी, जबकि सेल को जर्मनी में VW की सुविधा से आयात किया जाएगा। बैटरी पैक और बैटरी सिस्टम सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण सायकल पार्ट का मैनेजमेंट ब्रांड के महाराष्ट्र के चाकन प्लांट में किया जाएगा।

रिपोर्ट का यह भी कहना है कि नई महिंद्रा एक्सयूवी800 में एक बड़ा बैटरी पैक होगा, जो कि एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा। कंपनी इसके साथ कई बैटरी कॉन्फ़िगरेशन की पेशकश कर सकती है। कंपनी एसयूवी के सभी चारों व्हील को संचालित करने वाली एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप की भी पेशकश कर सकती है।