नवंबर 2020 में महिंद्रा थार SUV की बिक्री 2,500 यूनिट के पार

mahindra thar

महिंद्रा ने नवंबर 2020 में थार की कुल मिलाकर 2,569 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले करीब 4,747 फीसदी ज्यादा है

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने नवंबर 2020 की बिक्री के अपने आकड़े जारी कर दिए हैं और कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki,), हुंडई (Hyundai), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और किआ (Kia) के बाद पांचवें स्थान पर रही है। महिन्द्रा ने नवंबर 2020 में कुल 18,212 यूनिट की बिक्री की है, जबकि नवंबर 2019 में केवल 14,635 यूनिट की बिक्री हुई थी।

इस तरह इस घरेलू निर्माता ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में करीब 24.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) की बिक्री में 18 फीसदी की वृद्धि हुई है और इसकी 6,055 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) की बिक्री में 100 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज हुई है और इसकी 4,458 यूनिट की बिक्री हुई है।

हम अक्टूबर 2020 की शुरूआत में लॉन्च की गई कंपनी की ऑफरोडर एसयूवी महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) की बिक्री की बात करें तो इसमें आश्चर्यजनक रूप से 4,747 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है, जो कि नवंबर 2020 में किसी भी कार को मिली सबसे बड़ी प्रतिक्रिया है। कंपनी ने नवंबर 2020 में थार की 2,569 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल पहले जेनेरशन की 53 यूनिट की बिक्री हुई थी।

हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में किआ सोनेट को भी इसी तरह की वृद्धि मिली है, लेकिन पिछले साल सोनेट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी। इस तरह थार को मिली प्रतिक्रिया से इसकी लोकप्रियता का भी अंदाजा लगाया जा सकता है और अब तक इसकी 20,000 यूनिट से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है।

बता दें कि यह ऑफ-रोडर एसयूवी कुल तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें एएक्स, एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स शामिल हैं। हाल ही में नई महिंद्रा थार को ग्लोबल एनकैप द्वारा 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है और पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।

नई थार को पावर देने के लिए नया 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 150 पीएस की पावर और 300 एनएम (एमटी) का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि ऑटोमैटिक वर्जन 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार को 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी मिला है, जो कि 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन में दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।