अगस्त 2021 में थार बनी महिन्द्रा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Mahindra-thar.jpg

अगस्त 2021 में महिन्द्रा थार की 3,493 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि मासिक आधार पर 9 फीसदी की वृद्धि है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अगस्त 2021 में कुल मिलाकर 15,973 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 13,651 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 17.74 प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि कंपनी ने जुलाई 2021 में 21,046 यूनिट की थी, जो कि मासिक आधार पर बिक्री में 24.10 प्रतिशत की गिरावट है।

अगस्त 2021 में महिन्द्रा एक्सयूवी300 ने ब्रांड की बिक्री 5,861 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा योगदान दिया है, जबकि हमेशा से ब्रांड की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान देने वाली बोलेरो की अगस्त 2021 में केवल 3,218 यूनिट की बिक्री हुई और यह तीसरे स्थान पर रही। दूसरी ओर पिछले साल फेस्टिव सीजन में पेश की गई महिन्द्रा थार ने ब्रांड की बिक्री में एक्सयूवी300 के बाद सबसे ज्यादा योगदान दिया है।

दरअसल अगस्त 2021 में महिन्द्रा ने थार की 3,493 यूनिट की बिक्री है, जो कि जुलाई 2021 में बेची गई 3,203 यूनिट की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि है। यानि अगस्त में जुलाई के मुकाबले थार की 290 यूनिट की ज्यादा बिक्री हुई है। इस तरह थार पिछले महीने न केवल महिन्द्रा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, बल्कि इसने में ब्रांड की कुल बिक्री में 15.40 फीसदी का योगदान भी दिया है, जो कि फेस्टिव सीजन में और भी बढ़ने की उम्मीद है।

Mahindra Tharभारत में थार की लोकप्रियता का कारण इसका दमदार लुक और ऑफ-रोडर नेचर का होना है और वास्तव में भारत में अब तक इसका कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। खरीददारों के लिए यह ऑफ-रोडर एसयूवी एएक्स, एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स के साथ कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। थार को ग्लोबल एनकैप द्वारा 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिला है और इसे ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड भी मिलते हैं।

वर्तमान में थार 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ संचालित है, जिसमें पहला यूनिट 150 पीएस की पावर और 320 एनएम (एमटी वर्जन में 300 एनएम) का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा यूनिट 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है।

2020 Mahindra Tharअटकलों की मानें तो 5-डोर वर्जन की व्यवहारिकता को देखते हुए महिन्द्रा देश में थार के 5-डोर वर्जन को भी उतार सकती है। कहा जा रहा है कि इसमें ज्यादा केबिन स्पेस होगा, क्योंकि इसका व्हीलबेस रेग्यूलर 3-डोर मॉडल (2,450 मिमी व्हीलबेस) की तुलना में लंबा होगा। यह संभवतः सीढ़ी-फ्रेम पर आधारित होगी और वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध थार से अपने इंजन विकल्प भी साझा करेगी। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी अधिकारिक घोषणा करना बाकी है।