नवंबर 2021 में महिंद्रा थार की बिक्री में हुई 24 प्रतिशत की वृद्धि

Mahindra Thar-2

नवंबर 2021 में महिंद्रा थार ऑफ-रोडर एसयूवी की 3,181 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 19,458 यूनिट की बिक्री है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 18,212 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार 8 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी की कुल बिक्री में 19,384 यूनिट यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट से है, जबकि 74 यूनिट कार व वैगन सेगमेंट से है। इस तरह महिंद्रा की ओवरआल वृद्धि 6.84 फीसदी की रही।

पिछले महीने यानि नवंबर 2021 में 5,442 यूनिट की बिक्री के साथ महिंद्रा बोलरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, तो वहीं एक्सयूवी300 अपने 4,005 यूनिट के साथ ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इसी तरह स्कॉर्पियो 3,370 यूनिट के साथ तीसरे नंबर पर रही, जबकि हाल ही में लॉन्च हुई एक्सयूवी700 की पिछले महीने 3,207 यूनिट की डिलीवरी की गई है।

वहीं पिछले साल लॉन्च हुई महिंद्रा थार ऑफ रोडर एसयूवी की बिक्री की बात की जाए तो कंपनी ने पिछले महीने इसकी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। नवंबर 2021 में महिंद्रा थार की कुल मिलाकर 3,181 यूनिट की बिक्री हुई है, इसके मुकाबले पिछले साल की इसी अवधि में यानि नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 2,569 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि है।इसी बिक्री के साथ यह पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 4×4 कार रही। थार की बिक्री में बढ़ोत्तरी का कारण फेस्टिव सीजन का होना भी रहा है, जबकि प्रतीत होता है कि कंपनी ने सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच चीजों में सुधार भी किया है और यही वजह रही कि एक ओर जहाँ कई कंपनियों ने अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की, वहीं महिंद्रा वृद्धि दर्ज करने में कामयाब हुई।

बता दें कि भारत में महिंद्रा थार के दूसरे जेनरेशन को 2 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया गया था और इसे अब तक 75,000 से भी अधिक की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। कंपनी इस कार की पेशकश को और भी व्यवाहरिक बनाने के लिए इसके 5-डोर वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे भारतीय बाजार में साल 2023 में पेश किया जा सकता है।महिंद्रा थार वर्तमान में 2.0 लीटर, टी-जीडीआई, एमस्टेलियन टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें पहला यूनिट 150 एचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन करता है, जबकि दूसरा 130 एचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और शिफ्ट-ऑन-फ्लाई फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम शामिल है।

खरीददारों के लिए थार एएक्स, एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स के साथ कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में यह 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली चुनिंदा कारों में से एक है। इसे ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर आदि दिया गया और इसकी कीमत 12.78 लाख से लेकर 13.38 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, पूणे) तक है। भारत में थार का मुकाबला फोर्स गुरखा से है।