जनवरी 2021 में महिंद्रा थार की बिक्री 3,000 यूनिट के पार

2020 Mahindra thar2

महिंद्रा वर्तमान में भारतीय बाजार में अपनी ऑफ-रोडर एसयूवी थार को 12.10 लाख रूपए से लेकर 14.15 लाख रुपये के बीच बेचती है और मार्केट में इस एसयूवी का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी ऑफ-रोडर एसयूवी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के दूसरे जेनरेशन को भारत में 2 अक्टूबर, 2020 को लॉन्च किया था और इसे खरीददारों की आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया मिली है, जिसका अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में इस वक्त इसकी सबसे ज्यादा वेटिंग लिस्ट है।

महिंद्रा, नई थार की जनवरी 2021 में 3,000 से भी ज्यादा यूनिट बेचने में कामयाब रही, जिसका अर्थ है कि एसयूवी ने अब तक की अपनी उच्चतम बिक्री दर्ज की है, जो कि कुल मिललाकर 3,152 यूनिट रही। वहीं महिंद्रा ने अब तक थार की  39,000 बुकिंग प्राप्त कर ली है और चुनिंदा शहरों में इस पर 10 महीने से ऊपर का वेटिंग है।

इसके विपरित महिंद्रा ने दिसंबर 2020 में इस एसयूवी की 2,670 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि 482 यूनिट अधिक है। इस तरह मासिक आधार पर थार की बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस एसयूवी को मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले महीनों में यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

बता दें कि महिंद्रा अपनी थार को 12.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है, जो कि टॉप-एंड ट्रिम के लिए 14.15 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। थार को दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन शामिल है।

पहला इंजन 150 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क (एटी के साथ 320 एनएम) उत्पन करता है, जबकि डीजल इंजन 130 पीएस की अधिकतम पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जबकि दोनों पावरट्रेन पर वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो भी है।

नई थार को स्टैंडर्ड के रूप में शिफ्ट-ऑन-फ्लाई लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4×4 सेटअप मिलता है, जबकि फीचर्स के रूप में इसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स डिस्प्ले, महिंद्रा की ब्लू सेंस ऐप कनेक्टिविटी, TFT MID, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल, फ्रंट-फेसिंग रियर सीट, रूफ-माउंटेड स्पीकर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि मिलते हैं।