विस्तार से जानें महिंद्रा थार रॉक्स के वेरिएंट वाइज फीचर्स, कीमत 12.99 लाख से शुरू

mahindra Thar ROXX-10

महिंद्रा थार रॉक्स को 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसे 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है

महिंद्रा थार रॉक्स को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रूपए रखी गई है। नई महिंद्रा थार रॉक्स की टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली है, जबकि बुकिंग 3 अक्टूबर 2024 से खुलेगी और डिलीवरी दशहरा से शुरू होंगी। थार रॉक्स को कुल 6 वेरिएंट्स अर्थात् MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L और AX7L में पेश किया गया है। सभी वेरिएंट सात रंगों की रेंज में आते हैं, जिनमें से सभी में मानक के रूप में काली छत है।

इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट है जो मैनुअल ट्रांसमिशन में 150 एचपी की पावर और 330 एनएम का टॉर्क और इसके उच्च स्पेक वेरिएंट में 160 एचपी की पावर और 330 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक संस्करण 175 एचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क आउटपुट प्रदान करता है। 2.2 लीटर डीजल यूनिट निचले-स्पेक RWD MT और AT वेरिएंट में 150 एचपी की पावर और 330 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है, जो उच्च-स्पेक 4WD AT संस्करणों में 171 एचपी की पावर और 370 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। हम यहाँ आपको वेरिएंट वाइज फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

महिंद्रा थार रॉक्स MX1

महिंद्रा थार रॉक्स MX1 की कीमत पेट्रोल MT रियर व्हील ड्राइव ट्रिम के लिए 12.99 लाख रुपये और डीजल MT रियर व्हील ड्राइव ट्रिम के लिए 13.99 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। बेस ट्रिम होने के बावजूद रॉक्स MX1 में कई फीचर्स मिलते हैं। इनमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी टेल लैंप और 18 इंच के स्टील व्हील शामिल हैं। वहीं इंटीरियर में यूएसबी सी पोर्ट के साथ प्रीमियम एम्बॉस्ड फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट और रियर एसी वेंट हैं।

Mahindra-variant-wise-prices-jpg.avif
Mahindra Thar Roxx MX1

पीछे की सीटें 60:40 के विभाजन में हैं, जिससे अतिरिक्त बूट स्पेस मिलता है। 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड मिलती हैं। इसमें वॉट्स लिंक के साथ फ्रीक्वेंसी डिपेंडेंट डंपिंग और इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग के साथ पेंटा लिंक सस्पेंशन भी मिलता है। अपने ऑफ-रोड प्रदर्शन के अनुरूप, थार रॉक्स MX1 में ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, 650 मिमी की वॉटर वेडिंग क्षमता है

महिंद्रा थार रॉक्स MX3

महिंद्रा थार रॉक्स MX3 के पेट्रोल ऑटोमैटिक रियर व्हील ड्राइव और डीजल मैनुअल रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 14.99-15.99 लाख रुपये है। डुअल टोन मेटल टॉप फॉर्मेट में प्रस्तुत, इसमें R18 स्टील व्हील के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप मिलते हैं। इंफोटेनमेंट के मामले में MX3 में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और वायर्ड ऐप्पल कारप्ले के साथ 26.03 सेमी एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें वन टच पावर विंडो के साथ क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और वायरलेस चार्जर भी है।

Mahindra-variant-wise-prices-2-jpg.avif
Mahindra Thar Roxx MX3

इसमें रिवर्स कैमरा, सभी 4 डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ MX1 की तुलना में अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण शामिल हैं। इसके ऑफ-रोडिंग प्रदर्शन को जिप और ज़ूम के साथ दो ड्राइव मोड और स्नो, सैंड और मड के साथ 3 टैरेन मोड्स मिलते हैं। थार रॉक्स MX3 कम्पास, रोल और पिच और अल्टीमीटर के साथ जनरल II एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स के साथ भी आती है।

महिंद्रा थार रॉक्स AX3L

महिंद्रा थार रॉक्स AX3L ट्रिम की बात करें तो इसकी कीमत 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें दो निचले वेरिएंट की तुलना में कई विशेषताएं भी हैं। इसमें 26.3 इंच का एचडी डिजिटल क्लस्टर और 26.3 इंच का एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें डीटीएस साउंड स्टेजिंग के अलावा बिल्ट-इन एलेक्सा, वायरलेस एएसीपी और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एड्रेनॉक्स कनेक्ट भी मिलता है।

Mahindra-variant-wise-prices-3-jpg.avif
Mahindra Thar Roxx AX3L

सभी 4 डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, हिल एसेंट और हिल डिसेंट कंट्रोल और ऑटो आपातकालीन ब्रेकिंग के साथ सुरक्षा भी बढ़ जाती है। थार रॉक्स AX3L ट्रिम में 10 फीचर्स के साथ लेवल 2 ADAS है।

महिंद्रा थार रॉक्स MX5

Mahindra-variant-wise-prices-4-jpg.avif
Mahindra Thar Roxx MX5

महिंद्रा थार रॉक्स MX5 वेरिएंट से 4X4 वेरिएंट पेश करती है। 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर, इस वेरिएंट में सिंगल पैन सनरूफ, ‘सी’ आकार के एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप और 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील हैं। इसमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम के साथ ऑटो हेडलैंप और ऑटो वाइपर भी है, जबकि इंटीरियर प्रीमियम लैदर सीटों और लैदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील के साथ आता है। सुरक्षा को रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल और सभी 4 डिस्क ब्रेक के साथ बढ़ाया गया है।

महिंद्रा थार रॉक्स AX5L

Mahindra-variant-wise-prices-5-jpg.avif
Mahindra Thar ROXX AX5L

महिंद्रा थार रॉक्स AX5L की कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आता है जिनमें 26.3 एचडी इंफोटेनमेंट और 26.3 पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले एड्रेनॉक्स कनेक्ट और बिल्ट-इन एलेक्सा, वायरलेस एएसीपी और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फुटवेल लाइटिंग शामिल हैं। सुरक्षा में 10 सुविधाओं के साथ लेवल 2 ADAS, ऑटो होल्ड फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ इलेक्ट्रिक पार्क ब्रेक और ऑटो आपातकालीन ब्रेकिंग शामिल हैं। AX5L इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल 4X4 के साथ आता है

महिंद्रा थार रॉक्स AX7L

AX5L की तरह 18.99 लाख रुपये की कीमत पर, AX7L MT RWD वैरिएंट पूरी तरह से लोडेड है। इसमें 4.5 मीटर से कम सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरैमिक सनरूफ, R19 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ‘सी’ आकार के एलईडी डीआरएल और एलईडी फ्रंट फॉग लैंप मिलते हैं। वहीं इसमें लैदर रैप्ड आईपी, डोर ट्रिम्स और स्टीयरिंग व्हील, 6-वे अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेन्टीलेटेड सीटें और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल है। AX5L पर देखे गए इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले के अलावा, AX7L में सब-वूफर के साथ 9 स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और पावर फोल्डिंग ओआरवीएम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 65 वॉट यूएसबी सी चार्जर भी मिलता है।

Mahindra-variant-wise-prices-6-jpg.avif
Mahindra Thar Roxx AX7L

सुविधाओं में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, लेवल 2 ADAS के साथ 360 सराउंड व्यू सिस्टम भी शामिल है। इसमें स्मार्टक्रॉल 4X4 और इंटेलिटर्न 4X4 के साथ उन्नत ऑफ-रोड सुविधाएं, ड्राइव और टेरेन मोड, जेन II एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल शामिल है। महिंद्रा थार रॉक्स को दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है।