महिंद्रा थार रॉक्स VIN ‘0001’ की नीलामी हुई पूरी, 1.31 करोड़ में बिकी

mahindra Thar ROXX-9

महिंद्रा थार रॉक्स की पहली ग्राहक यूनिट 1.31 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है और यह रेंज-टॉपिंग AX7 L डीजल 4WD AT वेरिएंट है

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने VIN 0001 सीरियल नंबर वाली थार रॉक्स की पहली कस्टमर यूनिट को 1.31 करोड़ रुपये में नीलाम किया है और यह पैसा विजेता द्वारा चुने गए चार सूचीबद्ध गैर-लाभकारी संगठनों में से एक को जाएगी। बोली 15 और 16 सितंबर के बीच लगी थी और इसकी तुलना में, तीन दरवाजों वाली थार को 2020 में 1.11 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था।

महिंद्रा थार रॉक्स का नीलाम किया गया वेरिएंट रेंज-टॉपिंग AX7 L डीजल 4WD AT है और VIN 001 प्रतीक चिन्ह के अलावा, इसमें आनंद महिंद्रा का एक विशेष सिग्नेचर बैज भी है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि थार रॉक्स के लिए ग्राहक बुकिंग 3 अक्टूबर को शुरू होगी और डिलीवरी 12 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी।

पांच दरवाजों वाली इस एसयूवी की कीमत बेस 4×2 MX पेट्रोल वेरिएंट के लिए 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि एंट्री-लेवल MX डीजल वर्जन की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 4WD वर्जन की कीमत, जो विशेष रूप से डीजल में उपलब्ध है, जल्द ही सामने आएगी। इसमें 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 160 बीएचपी की पावर और 330 एनएम का पीक टॉर्क देता है।

mahindra Thar ROXX-10

2.2 लीटर फोर-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 330 एनएम टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए हैं। टॉप-एंड AX7 L वेरिएंट में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंट्रीगेशन के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं।

अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ ईपीबी, फ्लैट-बॉटम थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, नए डिजाइन किए गए 19-इंच के अलॉय व्हील और वेंटिलेटेड ड्राइवर और पैसेंजर ड्राइवर सीट शामिल हैं।

mahindra-thar-roxx-7-jpg

महिंद्रा थार रॉक्स में 57 लीटर का फ्यूल टैंक, 219 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 650 मिमी की वाटर-वेडिंग क्षमता है। यह ऑफ-रोड एसयूवी थ्री-डोर थार से ज्यादा स्पेसियस है और भारतीय बाजार में उपलब्ध 5-डोर फोर्स गुरखा को सीधे टक्कर देती है।