दिसंबर 2020 में Mahindra Thar को मिली 6,500 से भी ज्यादा बुकिंग

2020 Mahindra thar

महिन्द्रा ने भारत में थार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन की क्षमता को बढा दिया है और कुल बिक्री का लगभग 50 प्रतिशत ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए है

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने दूसरी पीढ़ी की महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) को भारत में 2 अक्टूबर को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 9.80 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई थी। इस ऑफ-रोडर एसयूवी को भारतीय खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और इसकी बुकिंग भी कई रिकार्ड तोड़ दे रही है।

भारत में नई महिन्द्रा थार साल 2020 की सबसे बेहतरीन लॉन्च में से भी एक रही है और महिंद्रा निश्चित रूप से इसका लाभ उठा रही है। नई महिंद्रा थार एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसमें बढ़े हुए डाइमेंशन, विकासवादी एक्सटेरियर और ज्यादा अपमार्केट फीचर्स के साथ एक नया इंटीरियर है। कंपनी ने थार की ऑफ-रोडिंग क्षमता को भी बढ़ाया है।

पिछले जेनरेशन की तुलना में थार की अपील को भी बढ़ाई गई है, जबकि इसका लुक काफी जबरदस्त है। यही कारण है कि थार की बुकिंग संख्या में तेजी के इजाफा हुआ है, जिसकी महिंद्रा को भी उम्मीद नहीं थी। इस ऑफ रोडर एसयूवी को लॉन्च के एक महीने के भीतर 20,000 की बुकिंग मिल गई थी, इसलिए कंपनी ने मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन को 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।

अपने शुरूआती गति को बनाए रखते हुए थार ने साल 2020 के अंतिम महीने में भी अपनी लोकप्रियता बरकरार रखी और 6,500 से अधिक की बुकिंग प्राप्त की है। इस बारे में इस देसी यूवी विशेषज्ञ ने कहा कि थार को मिले कुल बुकिंग का 50 फीसदी हिस्सा ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए है।

नई महिंद्रा थार में 2.2-लीटर mHawk फोर-सिलेंडर डीजल और नए 2.0-लीटर mStallion फोर-सिलेंडर डायरेक्ट-इन-इंजेक्शन पेट्रोल इंजन के साथ छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिए गए हैं, जिसमें पहला यूनिट 132 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

2020 Mahindra thar2

दूसरी ओर टर्बो गैसोलीन मिल मैनुअल ट्रिम 152 बीएचपी की पावर और 300 एनएम के टॉर्क को जेनरेट करता है। इस यूनिट का ऑटोमेटिक वेरिएंट 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कार के साथ फोर-पहिया-ड्राइव सिस्टम भी एक विकल्प के रूप में उपलब्ध है। दूसरी ओर दिसंबर 2020 में महिंद्रा ने कुल मिलाकर 16,182 यूनिट की घरेलू बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि पिछले साल दिसंबर 2019 में 15,691 यूनिट बेची गई थी। इसमें थार ने भी काफी मदद की है।