महिंद्रा थार की कीमतों में 10,000 रूपए की हुई बढ़ोतरी, इन वेरिएंट पर पड़ेगा असर

mahindra thar earth edition-6

महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय लाइफस्टाइल एसयूवी थार के कुछ वेरिएंट की कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की है

महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय लाइफस्टाइल एसयूवी थार की कीमतों में मामूली बदलाव किया है। कंपनी ने मई 2024 के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की है और इस मूल्य वृद्धि से केवल कुछ वेरिएंट प्रभावित होंगे। आने वाले महीनों में थार को 5-डोर वाली थार अरमाडा के रूप में एक बड़ा सिब्लिंग मिलने वाला है। थार अरमाडा के 15 अगस्त को लॉन्च होने की संभावना है और उससे पहले, महिंद्रा ने थार 3-डोर की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

यह मूल्य वृद्धि 10,000 रुपये है और थार के एंट्री लेवल वेरिएंट पर केंद्रित है। भारत में एक्सयूवी 3XO लॉन्च करने के बाद महिंद्रा एसयूवी सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश में जुट गई है। इसके साथ कंपनी के विकास अनुमानों से पता चलता है कि यह अगले तीन सालों में ब्रेजा और नेक्सन जैसे सेगमेंट लीडर्स से आगे निकल जाएगी।

थार की नई कीमतें इसके बेस AX (O) डीजल MT RWD वेरिएंट के लिए अब 11.35 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि पहले के 11.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बेस प्राइस के मुकाबले 10,000 रुपये ज्यादा है। इसके अलावा थार के एलएक्स डीजल एमटी आरडब्ल्यूडी और एलएक्स पेट्रोल एटी आरडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

2023-mahindra-thar-rearwheel-drive-2wd-4

इस तरह सबसे किफायती एलएक्स वेरिएंट अब 10,000 रुपये महंगा हो गया है और एलएक्स डीजल एमटी आरडब्ल्यूडी के लिए इसकी कीमत 12.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। सबसे किफायती ऑटोमैटिक वेरिएंट अब LX पेट्रोल AT RWD के लिए 14.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। इन तीन वेरिएंट के अलावा किसी भी अन्य वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा जैसे प्रतिद्वंद्वी थार की लोकप्रियता और बिक्री प्रदर्शन के सामने टिक नहीं पाए हैं। अगर हम अप्रैल 2024 की सेल्स रिपोर्ट्स के बारे में बात करें, तो थार की 6,000 से ज्यादा यूनिट बिकीं हैं, जबकि जिम्नी को 257 खरीदार मिले। थार आर्मडा (5-डोर) के लॉन्च के साथ इसकी मांग और भी बढ़ने वाली है।

Mahindra Thar-2

इसके अलावा 2030 तक महिंद्रा का लक्ष्य 9 आईसीई एसयूवी, 7 बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन और 7 हल्के कमर्शियल वाहन पेश करना है। महिंद्रा XUV.e8 को भारत में 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और यह INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला मॉडल होगा।