महिंद्रा थार की कीमत में 40,300 रूपए तक की हुई वृद्धि

2020 Mahindra thar

नई पीढ़ी की महिंद्रा थार की अपडेट कीमतों को यहाँ देखें जो 1 दिसंबर 2020 से सभी बुकिंग पर लागू होंगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने भारतीय बाजार में दूसरी पीढ़ी की महिन्द्रा थार को अक्टूबर में लॉन्च किया था। इस ऑफरोडर SUV को अब तक 30,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है और वेटिंग पीरियड 10 महीने तक चल रहा है। कहने की जरूरत नहीं है कि नई थार की मांग काफी अधिक है, लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमतों में भी वृद्धि की घोषणा कर दी है।

महिन्द्रा ने नई थार की कीमत में 20,337 रूपए से लेकर 40,338 रूपए तक वृद्धि की है। हालांकि जिन लोगों ने 30 नवंबर 2020 तक थार को बुक किया है। वे नए मूल्य निर्धारण से अप्रभावित रहेंगे, लेकिन उसके बाद मौजूदा बुकिंग में किसी भी तरह के बदलाव को एक नए क्रम के रूप में माना जाएगा, और इस प्रकार नई कीमतें इस पर लागू होंगी।

इससे पहले कंपनी ने SUV के बेस AX ट्रिम को बंद कर दिया गया था, क्योंकि कथित तौर पर इसमें सुरक्षा सुविधाओं की कमी थी। जिससे वाहन का प्रवेश मूल्य बढ़ जाता है। अब, इस नवीनतम बढ़ोतरी के साथ, थार और भी महंगी हो गई है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 12.10 लाख रुपए से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 14.15 लाख रूपए तक जाती है।
mahindra thar

Trim Level New Price Old Price
AX (O) Petrol MT CT Rs. 12,10,337 Rs. 11,90,000
AX (O) Diesel MT CT Rs. 12,30,337 Rs. 12,10,000
AX (O) Diesel MT HT Rs. 12,40,337 Rs. 12,20,000
LX Petrol MT HT Rs. 12,79,337 Rs. 12,49,000
LX Diesel MT CT Rs. 13,15,336 Rs. 12,85,000
LX Diesel MT HT Rs. 13,25,337 Rs. 12,95,000
LX Petrol AT CT Rs. 13,85,337 Rs. 13,45,000
LX Petrol AT HT Rs. 13,95,336 Rs. 13,55,000
LX Diesel AT CT Rs. 14,05,336 Rs. 13,65,000
LX Diesel AT HT Rs. 14,15,338 Rs. 13,75,000

महिंद्रा थार को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल  शामिल हैं। इनमें पहला यूनिट 150 पीएस की पावर और 320 एनएम (एमटी पर 300) का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि बाद वाला यूनिट 130 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है, जबकि स्डैंडर्ड के रूप में 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा थार के 5-डोर एडिशन को भी विकसित करने का कार्य कर रही है, जिससे एसयूवी की अपील को और व्यापक बनाने में मदद मिलेगी और एसयूवी व्यवहारिक हो सकेगी।

2020 Mahindra thar4

महिंद्रा 5-डोर (लॉन्ग-व्हीलबेस) थार वर्जन की कीमत रेगुलर 3-डोर वर्जन की तुलना में थोड़ी अधिक होगी और यह बाजार में करीब एक या दो साल बाद आ सकती है।