महिंद्रा थार को पर्पल बॉडी रैप और 18 इंच अलॉय व्हील के साथ किया मॉडिफाई

modified-Mahindra-Thar-purple-wrap-1

इस कस्टमाइज्ड महिंद्रा थार को 18 इंच का आफ्टरमार्केट रिम्स, फुल-बॉडी रैप और जीप-स्टाइल ग्रिल मिला है, जो काफी शानदार दिखती है

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में अक्टूबर 2020 की शुरुवात में अपनी ऑफ रोडर एसयूवी महिंद्रा थार की दूसरी पीढ़ी को लॉन्च किया था और हाल ही में भारत में इस कार के लिए 39,000 से भी अधिक की बुकिंग प्राप्त हुई है। देश में नई थार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बाजार में इसके बहुत सारे आफ्टरमार्केट पार्ट्स और किट उपलब्ध हैं, जिसे डिलीवरी के तुरंत बाद ही खरीददार इसे संशोधित करवा रहे हैं।

हाल ही में हमें महिंद्रा थार के एक मॉडिफाई वर्जन की कुछ तस्वीरें प्राप्त हुई है, जो कि काफी शानदार है। यह साहिबनूर सिंह की है और एसयूवी को मैट फिनिश के साथ पर्पल कलर फुल-बॉडी रैप मिला है, जिसमें अपडेट करने का कार्य Wrapaholix द्वारा किया गया है। इस SUV को 7 वर्टिकल स्लैट्स के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बम्पर पर अतिरिक्त क्लैडिंग और टेल लाइट्स पर ब्लैक ऍप्लिक भी मिलता है।

एसयूवी के साथ लगाए गए अन्य आफ्टरमार्केट इक्वीपमेंट की बात की जाए तो इसे एलईडी हेडलाइट्स और Inforged IFG39 18-इंच के अलॉय व्हील्स (बूट-माउंटेड स्पेयर सहित) का एक सेट प्राप्त हुआ है, जो कि मशीन-कट रिम्स है और देखने में काफी सुंदर हैं। कुल मिलाकर इस मॉडिफाई एसयूवी को देखने के बाद कोई भी इसकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटेगा।

modified-Mahindra-Thar-purple-wrap-3

मॉडिफाई थार के बारे में बात करते हुए इसके मालिक साहिबनूर सिंह का कहना है कि उन्होंने बड़े व्हील का विकल्प इसलिए नहीं चुना क्योंकि वे इस वाहन के ऑफ-रोड क्षमता को संरक्षित करना चाहते थे। यह विशेष मॉडल हार्ड-टॉप वेरिएंट है, जिसे एक निश्चित रूप से एक हार्ड रूफ मिलती है, जबकि अन्य खरीददारों के पास सॉफ्ट-टॉप या कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप रूफ का चयन करने का विकल्प भी है।

वर्तमान में यह एसयूवी केवल 4-सीट कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है और इसे पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल के साथ दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें पहला यूनिट 150 पीएस की पावर और 320 एनएम (एमटी पर 300 एनएम) का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि बाद वाला इंजन 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है।

modified-Mahindra-Thar-purple-wrap-2

एसयूवी के दोनों पावरप्लांट को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। मैनुअल ट्रांसफर केस को स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जाता है, जिसमें 2-हाई, 4-हाई, और 4-लो के साथ तीन ड्राइव मोड मिलते हैं। एसयूवी को रियर एक्सल पर एक मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल भी मिलता है, साथ ही सभी व्हील ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल भी है। महिंद्रा थार की कीमत 12.10 लाख रूपए से लेकर 14.15 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है।