महिंद्रा थार 24 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ दिखती है काफी आकर्षक

Mahindra Thar

महिंद्रा थार के AX वेरिएंट में 16 इंच के स्टील व्हील मिलते हैं, जबकि LX ट्रिम लेवल में 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं

महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के दूसरे जेनरेशन को पिछले साल देश में लॉन्च किया गया था। नए जेनरेशन के साथ थार को पर्याप्त अपडेट मिले हैं और कार ने कुछ ही समय में भारतीय बाजार में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। देश में इस आफ रोडर एसयूवी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इसके कई मॉडिफाई वर्जन भी देखे जाने लगे हैं।

हाल में एक नई मॉडिफाई थार का वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसे 24 इंच के ब़ड़े अलॉय व्हील के साथ लैस किया गया है। यह कार मूलरूप से रजनी चौधरी की है, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। हालांकि इतने बड़े व्हील स्पष्ट रूप से थार की ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को बाधित करते हैं, लेकिन ऑन-रोड वाहन के रूप में, मॉडिफाई की गई थार वास्तव में शानदार दिखती है।

मॉडिफाई थार में स्टाइलिश दिखने वाले अलॉय व्हील के अलावा गोल एलईडी डीआरएलएस के साथ aftermarket हेडलैम्प दिए गए हैं और फॉग लैंप के लिए HID बल्ब भी हैं। मॉडिफाई किए गए थार के इस AX हार्ड टॉप वेरिएंट में कोई अन्य बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

महिंद्रा थार में पावर देने के लिए दो इंजन मिले हैं, जिसमें पहला 2.0-लीटर mStallion TGDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 150 PS की पावर और 300 Nm टॉर्क (AT के साथ 320 Nm) जेनरेट करता है, जबकि दूसरा 2.2-लीटर HHawk टर्बो डीजल इंजन है, जो कि 130 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड MT और वैकल्पिक 6-स्पीड AT के साथ जोड़े गए हैं।

फीचर्स की बात करें तो इसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स डिस्प्ले, महिंद्रा की ब्लू सेंस ऐप कनेक्टिविटी, TFT MID, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल, रूफ माउंटेड स्पीकर, हाइट और लम्बर एडजस्टमेंट के साथ ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVMs आदि मिलते हैं।

Mahindra Thar

कीमत की बात करें तो महिंद्रा थार को 12.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है, जबकि टॉप-एंड ट्रिम कि कीमत 14.15 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। भारत में थार का कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन यह समान कीमत वाली एसयूवी जैसे किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा आदि से प्रतिस्पर्धा करता है।