भारत में Mahindra Thar का 5-Door वर्जन हो सकता है लॉन्च

Mahindra 5 Door Thar Rendering

Pic Source : SRK

3 दरवाजे वाली महिंद्रा थार भारत में 2 अक्टूबर को दो इंजन और कई ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी

नई पीढ़ी की महिंद्रा थार (Mahindra Thar) निस्संदेह एक शानदार ऑफरोडर एसयूवी है और इसका नया ऑफ-रोडर डिजाइन अपडेट, अपग्रेड इंटीरियर और फीचर सूची इसे और भी दमदार एसयूवी बनाती है। भारत में 2 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रही इस एसयूवी की कीमत 9.99 लाख रूपए से लेकर 14.5 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।

महिंद्रा थार भारत में साल 2010 से ही बिक्री पर है, लेकिन नए उत्सर्जन मानदंडो के लागू होने के पहले साल की शुरूआत में इसे बंद कर दिया गया था। पुरानी महिंद्रा थार कंपनी के लिए एक लोकप्रिय प्रोडक्ट रही है। इसलिए कंपनी ने इसके नए जेनेरशन को भारत में लाने का फैसला किया है।

हाल ही में इंटरनेट पर सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार महिन्द्रा निकट भविष्य में थार के 5 दरवाजे वाले वेरिएंट को भी ला सकती है। कंपनी इस एसयूवी के रेट्रो लुक को बरकरार रखते हुए इसे खरीरदारों के लिए काफी व्यहारिक बना सकती है। फिलहाल अभी नई थार को एक लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर के रूप में तैयार किया गया है, लेकिन 5 दरवाजों के साथ सामान्य खरीददारों को भी लुभाया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि एसयूवी में दो अतरिक्त दरवाजे जोड़ने के साथ नए एडिशन को बेहतर सवारी गुणवत्ता के साथ-साथ ज्यादा प्रीमियम केबिन और अपमार्केट सुविधाएं मिलेगी। 5 दरवाजे वाले एडिशन का व्हीलबेस लम्बा हो सकता है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता कैसे प्रभावित होती है।

नई थार को एक ब्रांड न्यू चेसिस पर विकसित किया गया है, जिससे एसयूवी के रेसियो में वृद्धि हुई है और फर्श व सीटों में किए गए बदलाव इसे शानदार बनाते हैं। एसयूवी के कुछ प्रमुख फीचर्स में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटो एसी, नए स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई सीटें, आदि के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं।

पावर देने के लिए थार में बीएस6 नार्म्स वाला 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk 4-सिलेंडर डीजल यूनिट का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें पहले इंजन का पावर आउटपुट 150 बीएचपी और 320 एनएम है, जबकि दूसरे यूनिट का 130 बीएचपी और 320 एनएम है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एटी के साथ जोड़े गए हैं।