महिंद्रा थार अर्थ एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.40 लाख रुपये

mahindra thar earth edition-12

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन LX हार्डटॉप वेरिएंट पर आधारित है और यह पेट्रोल और डीजल वेरिएंट उपलब्ध है

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में बेहद लोकप्रिय थार का एक विशेष संस्करण लॉन्च किया है, जिसे अर्थ एडिशन नाम दिया गया है। इसमें बाहरी और आंतरिक अपडेट हैं जबकि कोई यांत्रिक परिवर्तन नहीं किया गया है। इसकी कीमत पेट्रोल MT वैरिएंट के लिए 15.40 लाख रुपये है और यह डीजल ऑटोमैटिक के लिए 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

महिंद्रा थार अर्थ संस्करण की कीमत पेट्रोल ऑटोमैटिक के लिए 16.99 लाख रुपये है, जबकि डीजल मैनुअल ट्रिम की कीमत 16.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसमें सामने के दरवाजों के पीछे स्थित एक अर्थ एडिशन बैज और डेजर्ट-थीम वाले डिकल्स, ‘डेजर्ट फ्यूरी’ इंसर्ट के साथ विंग मिरर, बॉडी कलर फ्रंट ग्रिल और थार ब्रांडिंग इंसर्ट के साथ अलॉय व्हील शामिल हैं।

विशेष संस्करण एक विशेष साटन मैट पेंट स्कीम में तैयार किया गया है, जबकि महिंद्रा वर्ड मार्क और थार ब्रांडिंग को मैट ब्लैक शेड में तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त, 4×4 और ऑटोमैटिक बैजिंग को लाल लहजे के साथ मैट ब्लैक रंग में सजाया गया है। थार अर्थ संस्करण के इंटीरियर में रेगिस्तानी थीम को भी शामिल किया गया है।

mahindra thar earth edition-6

कुछ मुख्य आकर्षण में डैश पर एक सजावटी VIN प्लेट, बेज सिलाई और अर्थ ब्रांडिंग के साथ लैदर सीटें, डोर पैड पर डेजर्ट फ्यूरी थार ब्रांडिंग, बीच में लगे डार्क क्रोम ट्विन पीक्स लोगो के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील पर नए इंसर्ट, पियानो ब्लैक रंग में टू-टोन एयर कंडीशनिंग वेंट और एचवीएसी हाउसिंग शामिल हैं।

इसमें ड्यून-डिज़ाइन किए गए हेडरेस्ट, कप होल्डर्स पर डार्क क्रोम एक्सेंट,  सेंटर गियर कंसोल और गियर नॉब के साथ वैकल्पिक कस्टम फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, 7डी फ्लोर मैट और एक कम्फर्ट किट भी मिलती है। तीन दरवाजों वाली महिंद्रा थार की कीमत वर्तमान में 11.25 लाख रूपए से लेकर रेंज-टॉपिंग अर्थ संस्करण के लिए 17.60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

mahindra thar earth edition-11

प्रदर्शन के लिए इसमें 2.2 लीटर चार-सिलेंडर mHawk डीजल और 2.0 लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल इंजन मिलता है और उन्हें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर AT के साथ जोड़ा जाता है। इस साल के मध्य तक महिंद्रा थार का पांच दरवाजों वाला बड़ा संस्करण लॉन्च करने की योजना बना रही है।