भारत में महिंद्रा थार 5-डोर अगले साल लॉन्च होंगी और अब इसके बारे में नई जानकारी सामने आई है
भारत में महिंद्रा थार की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है और ये पॉपुलर ऑफरोडर जल्द ही 5-डोर वर्जन में लॉन्च वाली है। मौजूदा समय में बिक रही महिंद्रा थार को लॉन्च हुए 3 साल से ज्यादा का समय हो गया है और अभी भी इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को इंतजार करना पड़ता है। इसी क्रम को आगे भी जारी रखने के लिए महिंद्रा अगले साल यानी 2024 में थार 5-डोर को लॉन्च करेगी और इसे देश की कई हिस्सों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
महिंद्रा थार 5-डोर की नवीनतम तस्वीरों में इसे कवर के साथ देखा जा सकता है, क्योंकि कंपनी नहीं चाहती है कि आधिकारिक रूप से पेश करने से पहले इसकी जानकारी सामने आए। हालांकि हम नए हाइलाइट एलीमेंट्स को आसानी से देख सकते हैं, जो इसे मौजूदा 3-डोर थार से अलग करते हैं। इस एसयूवी को पूरी तरह से तैयार बॉडी पैनल, फेंडर, साइड क्लैडिंग और बंपर के साथ देखा जा सकता है, जिससे लगता है कि ये प्रोडक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है।
नई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि थार 5-डोर को यूनिक डिजाइन एलीमेंट्स दिए गए हैं। बड़े बदलावों की बात करें, तो इसे हॉरिडजेंटल लाइन एलीमेंट्स के साथ नए स्लैट पैटर्न वाला नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा हम डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप भी देख सकते हैं और फॉग लैंप भी एलईडी यूनिट लग रही है।
पीछे की ओर टेल लैंप समान आयताकार डिजाइन के साथ जारी हैं, हालांकि लाइट पैटर्न थोड़ा अलग लगता है। इसके अलावा अलॉय व्हील्स को भी एक नया डिज़ाइन मिल सकता है। कुछ समय पहले सामने आई तस्वीरों से पता चला था कि थार 5-डोर में 10 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 की तरह नया स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट के साथ-साथ सनरूफ भी मिलेगा।
अब सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि ये एक नए डैशकैम से लैस है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसे टेस्टिंग एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने के लिए अलग से लगाया गया है। महिंद्रा थार 5-डोर में पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन मिलेंगे, जिन्हें ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प के साथ जोड़ा जाएगा।
महिंद्रा की ये बहुप्रतीक्षित आफरोडर एसयूवी संभवतः 2024 के मध्य में लॉन्च होगी। इसके अलावा कंपनी अगले साल महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करेगी, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।