महिंद्रा ने अगस्त 2022 में स्कॉर्पियो की बेचीं 7,000 से अधिक यूनिट, 171 प्रतिशत बढ़ी माँग

mahindra scorpio classic-3

महिंद्रा स्कॉर्पियो की अगस्त 2022 में 7,056 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 2,606 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 171 फीसदी की वृद्धि है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अगस्त 2022 के महीने में कुल मिलाकर 29,615 यूनिट की बिक्री की है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 15,786 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 87.6 प्रतिशत की वृद्धि है। य़ह वृद्धि पिछले महीने किसी भी वाहन निर्माता के लिए सबसे अधिक वृद्धि रही है।

वहीं जुलाई 2022 की तुलना में भी महिंद्रा ने अपनी बिक्री में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि जुलाई 2022 में कंपनी ने 27,862 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह महिंद्रा ओवरआल निर्माताओं की सूची में बिक्री के मामले में चौथे स्थान पर रही है और इसके साथ ही महिंद्रा की बाजार हिस्सेदारी भी 2.9 प्रतिशत बढ़कर 9 प्रतिशत तक हो गई है।

ब्रांड के घरेलू लाइनअप में बोलेरो एमयूवी ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जिसने 156 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है। अगस्त 2021 में इसकी 3,218 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो पिछले महीने बढ़कर 8,246 यूनिट हो गई है। वहीं अगस्त 2022 में स्कॉर्पियो कुल मिलाकर 7,056 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान रही है।

mahindra scorpio classic-6इसके मुकाबले स्कॉर्पियो की अगस्त 2021 में कुल 2,606 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 171 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने स्कॉर्पियो को एक्सटीरियर अपडेट के साथ स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में पेश किया है और केबिन में भी कई नई जरूरी सुविधाओं को भी जोड़ा गया है।

स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 11.99 लाख रूपए से लेकर 15.49 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है और यह एक नए 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 132 एचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है और इसे केवल छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

mahindra scorpio classic-4इस नए इंजन को आउटगोइंग इंजन की तुलना में 55 किलोग्राम हल्का बताया गया है और 14 प्रतिशत ज्यादा माइलेज का भी दावा किया गया है। स्कॉर्पियो क्लासिक में अपडेटेड स्टीयरिंग, बढ़ी हुई रोल स्टिफ़नेस और बेहतर हाई-स्पीड हैंडलिंग भी मिलती है। वहीं कंपनी द्वारा जून 2022 में पेश की गई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी भी 26 सितंबर से शुरू होगी।

इस एसयूवी को अब तक 1 लाख की बुकिंग मिल चुकी है और इसे छह और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है और यह 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है। इसकी कीमत 11.99 लाख रूपए से लेकर 23.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे देश में Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L के साथ कुल पांच वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी लंबाई 4,662 मिमी, चौड़ाई 1,917 मिमी और ऊंचाई 1,870 मिमी है और यह एक नए लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित है।