मार्च 2022 में महिंद्रा ने एक्सयूवी700 की बेचीं 6,000 से अधिक यूनिट

mahindra xuv700-24

महिंद्रा एक्सयूवी700 मार्च 2022 में 6,040 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है

महिंद्रा ने मार्च 2022 की अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 27,603 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 16,700 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 67 फीसदी की वृद्धि है। वहीं फरवरी 2022 में कंपनी ने 27,663 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर स्थिर बिक्री को दर्शाता है।

मार्च 2022 में महिंद्रा एक्सयूवी700 ने एक बार फिर से ब्रांड की बिक्री में अच्छा योगदान दिया है। कंपनी ने पिछले महीने इस फ्लैगशिप एसयूवी की कुल मिलाकर 6,040 यूनिट की बिक्री की है। इसके मुकाबले कंपनी ने फरवरी 2022 में इसकी कुल 4,138 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 45.9 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि है।

इस बिक्री के साथ एक्सयूवी700 ब्रांड की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, जबकि कंपनी ने पिछले महीने सबसे ज्यादा बोलेरो की 6,924 यूनिट और स्कॉर्पियो की 6,061 यूनिट की बिक्री की है। इस तरह स्पष्ट है कि महिंद्रा की बिक्री में एक्सयूवी700 अच्छा योगदान दे रही है और कंपनी सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के बीच भी इसकी आपूर्ति संभव कर पा रही है।Mahindra XUV700खबरों की मानें तो कंपनी जल्द ही एक्सयूवी700 की रेंज को विस्तार देने की योजना रही है और आने वाले महीनों में देश में इस पर आधारित एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट का अनावरण करेगी। खबर यह भी है कि कंपनी एक्सयूवी700 के 6-सीटर वर्जन को भी पेश करने की योजना बना रही है। अब तक यह खरीददारों के लिए 5-सीटर और 7-सीटर वर्जन में उपलब्ध है।

वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी700 को 2.0-लीटर पेट्रोल (200 पीएस की पावर) और 2.2-लीटर डीजल (185 पीएस की पावर) के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है। जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। इसके टॉप डीजल वेरिएंट को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।Mahindra XUV700-15महिंद्रा एक्सयूवी700 को फीचर्स के रूप में अमेज़ॅन-एलेक्सा कनेक्टिविटी, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए ट्विन 10.25 इंच डिस्प्ले और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) आदि मिलता है और यह ड्राइवर अलर्ट, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर फिनिश स्टीयरिंग, सीटिंग और मेमोरी के साथ 6 वे पावर सीट और 18-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील आदि से भी लैस की गई है।