फरवरी 2022 में महिंद्रा ने थार एसयूवी की बेचीं 5,000 से अधिक यूनिट

Mahindra-thar.jpg

महिंद्रा ने फरवरी 2022 में थार एसयूवी की 5,072 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 78.47 फीसदी की वृद्धि है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा इन दिनों सफलता के रथ पर सवार है, जिसका श्रेय ब्रांड की नई एसयूवी रेंज को जाता है। यह श्रेय खासतौर पर पिछले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी700 को और 2020 में लॉन्च की गई ऑफ-रोडर थार एसयूवी के दूसरे जेनरेशन को जाता है, जहाँ दोनों की संयुक्त बुकिंग इस वक्त करीब 1.75 लाख यूनिट से भी ज्यादा है।

वहीं बात महिंद्रा थार की करें तो इसे अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और इसे अब तक 75,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। यह ऑफ रोडर एसयूवी हर महीने महिंद्रा की बिक्री में उल्लेखनीय योगदान दे रही है, जो फरवरी 2022 में भी जारी रहा है।

महिंद्रा ने फरवरी 2022 में थार की भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 5,072 यूनिट की बिक्री की है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 2,842 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 78.47 फीसदी की वृद्धि है। वहीं जनवरी 2021 में भी महिंद्रा थार की कुल मिलाकर 4,646 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह थार ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर भी 9 फीसदी कि वृद्धि देखी है।Mahindra Thar-2महिंद्रा थार की सफलता का राज इसका ऑफ-रोड नेचर का होना है और इसका शानदार प्रदर्शन और आकर्षक लुक भी लोगों को काफी पसंद आता है। वर्तमान में महिंद्रा थार की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 13.17 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 15.54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

भारत में महिंद्रा थार 2.0 लीटर, टी-जीडीआई, एमस्टेलियन टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर एमहॉक डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों द्वारा संचालित है, जिसमें पहला यूनिट 150 एचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 130 एचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और शिफ्ट-ऑन-फ्लाई फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम शामिल है।2020 Mahindra thar5महिंद्रा थार को फीचर्स के रूप में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, MID डिस्प्ले, ब्लूसेंस ऐप कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर्स, LED टेललैंप्स, टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, लम्बर सपोर्ट, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल आदि मिलते हैं, जबकि ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, पैनिक ब्रकिंग सिग्नल, एंटी थैफ्ट अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर सेफ्टी पैकेज का हिस्सा है।