महिंद्रा ने अप्रैल 2021 में बोलेरो की बेचीं 6152 यूनिट

Mahindra bolero

महिंद्रा बोलेरो की कीमत वर्तमान में 8.40 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है, लेकिन एमयूवी के जल्द ही अपडेट होने की उम्मीद है जिससे इसकी कीमत में वृद्धि होगी

महिंद्रा ने अप्रैल 2021 में कुल मिलाकर 18,285 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मासिक आधार पर 9.5 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके मुकाबले कंपनी ने मार्च 2021 में कुल मिलाकर 16,700 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह अप्रैल में महिंद्रा ऐसे निर्माताओं में से एक रही, जिसने कि हेल्थ क्राइसिस के दौर में भी मासिक आधार पर अपनी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी के मॉडल वाइज की बिक्री की बात की जाए तो अप्रैल 2021 में बोलेरो की 6152 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि मार्च 2021 के 8905 यूनिट के मुकाबले 31 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि इसके बाद भी कंपनी के लिए यह लोकप्रिय मॉडल है और अप्रैल में भी बोलेरो कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा।

भारत में बोलेरो के अलावा कंपनी की बिक्री में महिंद्रा एक्सयूवी 300 की 4,144 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 3,577 यूनिट, महिंद्रा थार की 3,406 यूनिट, महिंद्रा एक्सयूवी500 की 717 यूनिट, महिंद्रा मराजो की 161 यूनिट, अल्टूरस और केयूवी100 की 24 और 5 यूनिट का योगदान दिया।

Mahinda bolero2

भारत में महिंद्रा बोलेरो के बीएस6 एडिशन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, जो कि एकमात्र 1.5 लीटर 3-सिलेंडर mHawk टर्बो डीजल इंजन के साथ संचालित है। बोलेरो में लगा यह इंजन 75 पीएस की अधिकतम पावर और 195 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और स्टैंडर्ड के रूप में फ्रंट-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन प्राप्त करता है।

फीचर्स के रूप में बोलेरो को ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एसी और पावर स्टीयरिंग आदि मिलते हैं, जबकि सेफ्टी फीचर्स के रूप में एबीएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Mahinda bolero1

महिंद्रा वर्तमान में बोलेरो को 8.40 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बेचती है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 9.39 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक जाती है। खरीददारों के लिए यह कार बी4, बी6 और बी6 (ओ) के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही भारत में अपडेट बोलेरो को पेश कर सकती है।

हालांकि कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। 2021 बोलेरो में सबसे बड़ा बदलाव डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन की उपलब्धता होगी। अपडेटेड MUV की एक स्पाई तस्वीर में बोनट, रूफ, पिलर आदि पर लाल रंग का पेंट दिखाई दिया था, जबकि बम्पर और व्हील आर्च ग्रे रंग में देखे गए थे।