महिंद्रा ने मार्च 2022 में 67 फीसदी की वृद्धि के साथ बेचीं 27,603 कारें

mahindra-xuv700-delivery1

महिंद्रा ने मार्च 2022 में कुल 27,603 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 16,700 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 67 फीसदी की वृद्धि है

महिंद्रा ने मार्च 2022 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और यह मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स के बाद भारत में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली वाहन निर्माता बनकर उभरी है। कंपनी ने विशेष रूप से अपने यूटिलिटी वाहनों की माँग में वृद्धि देखी है और इसकी लाइनअप में एक्सयूवी 700, थार, बोलेरो और स्कॉर्पियो ने काफी योगदान दिया है।

मार्च 2022 में अपने यात्री वाहन सेगमेंट (यूवी, कार और वैन) में कुल मिलाकर 27,603 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 16,700 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 67 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी की कुल बिक्री में से 27,380 यूनिट की बिक्री यूटिलिटी वाहनों की रही है, जबकि वैन सेगमेंट में कुल 223 यूनिट की बिक्री हुई है।

इसके मुकाबले महिंद्रा ने फरवरी 2022 में 27,663 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर भी स्थिर लेकिन मजबूत बिक्री को दर्शाता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में कुल मिलाकर 2,25,895 यूनिट की बिक्री की है, जो वित्त वर्ष 2021 में बेची गई 1,57,216 यूनिट के मुकाबले 44 प्रतिशत की वृद्धि है। इनमें से 2,23,682 यूनिट की बिक्री यूटिलिटी सेगमेंट के लिए और 2,213 यूनिट वैन सेगमेंट के लिए रही है।Mahindra Thar-2इस तरह स्पष्ट है कि महिंद्रा ने अपनी बिक्री के शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं। पिछले महीने भारत में बोलेरो, एक्सयूवी700, थार और स्कॉर्पियो की माँग मजबूत रही है, जबकि एक्सयूवी300 ने भी अपने सेगमेंट में अच्छा योगदान दिया है। कंपनी आने वाले महीनों में अपनी बिक्री में और भी वृद्धि होने की उम्मीद कर रही है।

महिंद्रा अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए और मार्केट हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 2022-23 की अवधि के दौरान 5 नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें नई स्कॉर्पियो भी शामिल है। भारत में नई स्कॉर्पियो के जून 2022 में अनावरण होने की संभावना है, जबकि जल्द ही महिंद्रा केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च किए जानें की संभावना है।Mahindra scorpioखबरों की मानें तो केयूवी100 में एक बार चार्ज होने पर 200 किमी से भी ज्यादा की रेंज होगी और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी एक्सयूवी300 के भी इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की योजना बना रही है, जिसे इस साल के अंत से पहले लॉन्च किया जाना है। कंपनी की योजना में एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट और थार के 5-डोर वर्जन को भी लॉन्च करना है।