जून 2021 में महिंद्रा ने थार ऑफ रोडर एसयूवी की बेचीं 1,065 यूनिट

Mahindra-thar.jpg

जून 2021 में महिंद्रा थार की 1,065 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि मासिक आधार पर 44 फीसदी की गिरावट है

घरेलू कार निर्माता महिंद्रा ने जून 2021 की अवधि में भारत में कुल मिलाकर 16,636 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जो कि जून 2020 में बेची गई 7,958 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 109 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने मई 2021 में 7,748 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 115 फीसदी की वृद्धि है।

जून 2021 में महिंद्रा बोलेरो 5,774 यूनिट के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जबकि पिछले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च हुई ऑफ रोडर एसयूवी महिंद्रा थार की जून 2021 में 1,065 यूनिट बेचीं गई है। चूंकि नई जेनेरशन थार पिछले साल की इस अवधि में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी, इसलिए सालाना आधार पर इसके आंकड़े उपलब्ध नहीं है।

इसके विपरीत मई 2021 में थार की 1,911 यूनिट बेचीं गई थी, जो कि मासिक आधार पर 44 फीसदी की गिरावट है। थार की बिक्री में गिरावट का कारण हेल्थ क्राइसिस के बीच इसकी आपूर्ति और प्रोडक्शन में आई कमी हो सकती है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में थार की बिक्री में सकारात्मक वृद्धि देखने को मिलेगी। भारत में महिंद्रा थार की कीमत 12.78 लाख रूपए से शुरू होती है जो 15.08 लाख रूपए तक जाती है।Mahindra Thar-2जून 2021 में महिंद्रा ने थार के अलावा महिंद्रा एक्सयूवी300 की 4,615 यूनिट की बिक्री की है, जबकि स्कार्पियो की 4,160 यूनिट की बिक्री गई है। इसी तरह महिंद्रा एक्सयूवी500 की 633 यूनिट बेचीं गई है, जबकि मराजो एमपीवी की 402 यूनिट बेचीं गई है। जून 2021 में अल्टूरस जी4 की 16 यूनिट और केयूवी100 की केवल 1 यूनिट बेची गई है।

महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी और बिक्री को बढ़ाने के लिए कई रणनीतियां तैयार कर रही है और साल 2025 तक देश में एक दर्जन से भी ज्यादा महिंद्रा कारें देखने को मिलेंगी। महिंद्रा अपनी इस रणनीतिक योजना की शुरूआत फेस्टिव सीजन में नई महिन्द्रा एक्सयूवी700 से करने जा रही है, जो कि देश में एक्सयूवी500 की जगह लेगी।2020 Mahindra thar4देश में एक्सयूवी700 के लॉन्च होने के बाद एक्सयूवी500 को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा, जिसे आने वाले सालों में नए सिरे से संभवतः मिड साइज एसयूवी के रूप में दोबारा पेश किया जाएगा। यह घरेलू कंपनी देश में अपनी लोकप्रिय स्कॉर्पियो के नए जेनरेशन को अगले साल लॉन्च करेगी। आगामी नई जेनरेशन स्कॉर्पियो को भारत में कई मौकों पर रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वही थार के 5-डोर वर्जन को भी आने वाले सालों में लॉन्च किया जाएगा।