महिंद्रा स्कॉर्पियो की सितंबर 2022 में हुई ताबड़तोड़ बिक्री, 268 फीसदी की हुई वृद्धि

mahindra scorpio n-2
Pic Source: Shubham Bangar

महिंद्रा स्कॉर्पियो की सितंबर 2022 में 9,536 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 2,588 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 268 प्रतिशत की वृद्धि है

महिंद्रा ने सितंबर 2022 के महीने में 34,262 यूनिट की बिक्री की है, जबकि 2021 में इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 12,863 यूनिट की बिक्री की थी, जो सालाना आधार पर 166.4 फीसदी की वृद्धि है। वहीं कंपनी ने अगस्त 2022 में 29,615 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 15.7 प्रतिशत की वृद्धि है। ब्रांड 9.7 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ समग्र निर्माताओं की स्थिति में चौथे स्थान पर रहा है।

घरेलू एसयूवी निर्माता ने बाजार हिस्सेदारी के मामले में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दूसरी सबसे बड़ी सालाना वृद्धि हासिल की। इसमें सबसे ज्यादा योगदान महिंद्रा स्कार्पियो का रहा है। बहुप्रतीक्षित महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को भारत में जून 2022 के अंत में पेश किया गया था और इसकी बुकिंग एक महीने बाद ही ऑनलाइन और पूरे शोरूम में शुरू हुई थी।

स्कॉर्पियो एन की 25,000 बुकिंग एक मिनट के भीतर ही आ गई थी। वहीं एक लाख बुकिंग का आंकड़ा सिर्फ आधे घंटे में हासिल किया गया था। महिंद्रा स्कार्पियो एन की डिलीवरी सितंबर के अंत से चल रही है, जबकि पुरानी स्कॉर्पियो भी उल्लेखनीय अपडेट के साथ स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

mahindra scorpio n

सितंबर 2022 में स्कॉर्पियो सीरीज की कुल 9,536 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान पुरानी स्कार्पियो का आंकड़ा 2,588 यूनिट का था, जो सालाना आधार पर 268 प्रतिशत की वृद्धि है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 11.99 लाख रूपए से लेकर 15.49 लाख रूपए के बीच है। वहीं स्कॉर्पियो एन की कीमत बेस मॉडल के लिए 11.99 लाख रूपए है और यह टॉप-स्पेक ट्रिम के लिए 23.90 लाख रुपये तक जाती है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की वर्तमान में वेटिंग वेरिएंट के आधार पर 20 महीने तक है। स्कार्पियो एन को पावर देने लिए 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन मिलता है। 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 200 पीएस की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। वहीं 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन 175 पीएस की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और दोनों पावरट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और विकल्प के रूप में छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

mahindra scorpio-N-9

स्कॉर्पियो एन को 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है और स्कॉर्पियो क्लासिक की तुलना में इसका आकार बड़ा है और यह नई सीढ़ी फ्रेम चेसिस पर आधारित है। फीचर्स में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एड्रेनॉक्स संचालित 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम 12 स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, नेविगेशन, ड्राइव मोड, 6-एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग कैमरा और ड्राइवर स्लीप डिटेक्शन अलर्ट आदि मिलते हैं।