Mahindra Scorpio के टॉप वेरिएंट को मिला Android Auto और Apple Car Play

Mahindra Scorpio

महिन्द्रा स्कॉर्पियो भारत की एक लोकप्रिय एसयूवी है और यह भारत में करीब दो दशक से बिक्री पर है

घरेलू निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Ltd) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी महिन्द्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) में इस फेस्टिव सीजन को देखते हुए आकर्षक बनाने के लिए एक नया फीचर्स जोड़ा है। अब इस दमदार एसयूवी का टॉप एंड वेरिएंट एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले फीचर्स के साथ खरीददारों के लिए उपलब्ध है।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फ़ीचर ड्राइवर को स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के माध्यम से अपने डिवाइस को एक्सेस करने में सक्षम बनाएगा। यह एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले फीचर Mahindra Scorpio के S9 और S11 वेरिएंट्स में मिला है, जिसके लिए खरीददारों को कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा।

कहने का अर्थ यह है कि कार में यह नया फीचर्स जुड़ने के बाद भी इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एक 7 सीटर एसयूवी है और यह लगभग दो दशक से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में महिन्द्रा स्कॉर्पियो को एस5, एस7, एस9 और एस11 के साथ कुल चार वेरिएंट में बेचा जाता है।

Mahindra Scorpio_

फ्रंट में डबल विशबॉन टाइप, इंडीपेंडेंट फ्रंट क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में मल्टी लिंक क्वाइल स्प्रिंग के साथ एंटी रोल बार सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में कैलिपर टाइप, वेंटीलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

महिन्द्रा स्कॉर्पियो को पावर देने के लिए 2179 सीसी वाला इंजन मिला है, जो कि 3750 आरपीएम पर 140 Hp की पावर और 1500-2800 आरपीएम पर 320 Nm का टॉर्क उत्पन करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है और फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर है। कार का कुल वजन 2,530 किलोग्राम है।

डाइमेंशन की बात करें स्कॉर्पियो की लंबाई 4,456 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,820 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,995 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2680 मिलीमीटर का है। वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.42 लाख रूपए से लेकर 16.27 लाख रूपए तक है।