भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Z4 वेरिएंट की डिलीवरी हुई शुरू

mahindra-scorpio-nZ4-4.jpg

महिंद्रा स्कॉर्पियो N Z4 वेरिएंट को 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दूसरी-पंक्ति में एसी वेंट और क्रूज़ कंट्रोल आदि से लैस किया गया है

महिंद्रा ने जून 2022 में भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया था और इसे खरीददारों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। भारत में स्कॉर्पियो एन को 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाता है और इसकी कीमत 11.99 लाख रूपए से लेकर 23.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

बता दें कि वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी के कारण स्कॉर्पियो एन के कुछ वेरिएंट की प्रतिक्षा अवधि 24 महीने तक है, जबकि टॉप-स्पेक Z8 L AT के उत्पादन को सभी के साथ प्राथमिकता दी गई है। स्कॉर्पियो एन के Z6 और Z8 वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 24 महीने तक है, जबकि Z8 L AT को चार महीने के अंदर डिलीवर किया जा सकता है।

वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Z4 वैरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 21 महीने तक है। बता दें कि यह वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे किफायती ट्रिम्स में से एक है। अब इस वेरिएंट को एक डीलर यार्ड में देखा गया है, जिससे इस बात की पूष्टि हुई है, इसका प्रोडक्शन पुणे के पास चाकन में महिंद्रा की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शुरू हो गया है।

mahindra-scorpio-nZ4-3.jpgमहिंद्रा स्कॉर्पियो N Z4 वेरिएंट डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है और इसके पेट्रोल मैनुअल वर्जन की कीमत 13.49 लाख रूपए है और इसका डीजल ट्रिम इससे 50,000 रूपए ज्यादा महंगा है। यह वेरिएंट 2.2-लीटर चार-सिलेंडर mHawk डीजल और 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और इसे 6-स्पीड मैनुअल टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट दिया गया है।

पहला यूनिट 203 एचपी की अधिकतम पावर विकसित करता है, जबकि बाद वाला वेरिएंट 175 एचपी की पावर विकसित करता है। Z4 ट्रिम कई फीचर्स व तकनीक से लैस है। इसके कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, दूसरी पंक्ति में एसी वेंट्स, फैब्रिक असबाब, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल आदि शामिल हैं।

mahindra-scorpio-nZ4-2.jpgभारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Z4 वेरिएंट खरीददारों के लिए केवल 7-सीटर लेआउट के साथ उपलब्ध है। बता दें कि महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो एन की बिक्री इसके पुराने वर्जन के साथ करती है। हालाँकि इसे कई अपडेट भी दिए गए हैं और भारतीय बाजार में इसे स्कॉर्पियो क्लासिक का नाम दिया गया है। स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक के कारण महिंद्रा ने इन दिनों अपनी स्कॉर्पियो रेंज की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।