महिंद्रा स्कार्पियो एन एसयूवी हुई महँगी, कंपनी ने 1 लाख रूपए तक बढ़ाई कीमतें

mahindra scorpio N-4

महिंद्रा स्कार्पियो एन एसयूवी की कीमत अब बेस वेरिएंट के लिए 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट डीजल के लिए 24.05 लाख रुपये तक जाती है

महिंद्रा ने भारत में अपनी नई एसयूवी स्कॉर्पियो एन को जुलाई 2022 में लॉन्च किया था और इसकी कीमत Z2 पेट्रोल-एमटी के लिए 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर Z8L AWD डीजल के लिए 23.90 लाख रूपए जाती थी और महिंद्रा ने घोषणा की थी कि ये कीमतें केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए होंगी, जिसके बाद कीमतों में वृद्धि की जाएगी।

महिंद्रा स्कार्पियो एन कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे महत्वपूर्ण मॉडल है और यह कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान देती है। कंपनी ने हाल ही में इसके लाइनअप में 5 नए वेरिएंट जोड़े हैं और अब स्कार्पियो एन को कुल 30 वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी को सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति में कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण इसकी प्रतीक्षा अवधि लंबी हो गई है।

वहीं नए साल की शुरुआत में महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो एन एसयूवी की कीमतों में वृद्धि कर दी है और अब पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के आधार पर इसकी कीमतें 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 24.05 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। कीमतों में बढ़ोतरी उच्च लागत को देखते हुए की गई है, जिसका एक हिस्सा अब ग्राहकों पर डाला जा रहा है। नई कीमतें जनवरी 2023 से लागू हैं। अब महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पेट्रोल वेरिएंट Z2 मैनुअल 7 सीटर की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी कीमतों में 75,000 रुपये की वृद्धि की गई है।

2022 mahindra scorpio N-2

वहीं Z2 मैनुअल E, Z4 मैनुअल और Z4 मैनुअल E ट्रिम्स पर भी 75,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि Z8 मैनुअल और ऑटोमैटिक की कीमतों में 65,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। महिंद्रा स्कार्पियो एन Z8 L 6/7 सीटर वेरिएंट की कीमतों में 55,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं Z8 L ऑटोमैटिक 6/7 सीटर की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और अब यह ग्राहकों के लिए 21.30 लाख रुपये में उपलब्ध है।

वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डीजल वेरिएंट की बात करें तो अब यह ग्राहकों के लिए 13.24 लाख रुपये से लेकर 24.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध हैं। डीजल बेस Z2 मैनुअल 7 सीटर की कीमत में 75,000 रुपये की वृद्धि की गई है और अब इसकी कीमत 13.24 लाख रुपये हो गई है। वहीं Z2 मैनुअल E, Z4 मैनुअल, Z4 AZT और Z4 मैनुअल AWD 7 सीटर वैरिएंट्स में भी 75,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

mahindra scorpio-N-9

महिंद्रा स्कार्पियो एन Z6 मैनुअल और ऑटोमैटिक, Z8 मैनुअल और ऑटोमैटिक 7 सीटर की कीमतों में 65,000 रुपये की वृद्धि की गई है, जबकि Z8 मैनुअल AWD 7 सीटर की कीमत में अधिकतम 1,01,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 20.95 लाख रुपये हो गई है। वहीं स्कॉर्पियो एन डीज़ल Z8 L ऑटोमैटिक AWD वैरिएंट की कीमत में 15,000 रूपए की वृद्धि की गई है और अब यह 24.05 लाख रुपये में उपलब्ध है।

महिंद्रा स्कार्पियो एन को पावर देने के लिए  2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 200 पीएस की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। वहीं 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन 175 पीएस की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और दोनों पावरट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और विकल्प के रूप में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है।