महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के फिर बढ़े दाम, खरीदने के लिए अब चुकाने होंगे इतने रुपये

mahindra scorpio N-4

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की शुरुआती कीमत अब 13.26 लाख रुपये से शुरू होती है और यह टॉप मॉडल के लिए 24.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2022 में घरेलू बाजार में स्कॉर्पियो एन के एंट्री-लेवल वेरिएंट को 11.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया था। अपने वेरिएंट लाइनअप के विस्तार के बीच, लोकप्रिय एसयूवी की कीमत में 1 लाख रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। लगातार बढ़ रही लोकप्रियता के साथ कंपनी ने एक्सयूवी 700 की कीमतों में फिर से इजाफा किया है।

बेस पेट्रोल स्कॉर्पियो N Z2 मैनुअल 7-सीटर की कीमत 21,000 रुपये बढ़कर 13.26 लाख रुपये हो गई है। वहीं Z4 मैनुअल E 7-सीटर की कीमत में सबसे ज्यादा 66,000 रुपये की वृद्धि की गई है और अब इसकी कीमत 15.40 लाख रुपये पहुँच गई है। हालांकि कंपनी ने Z8 ऑटोमैटिक 7-सीटर की कीमत 2,000 रुपये कम कर दी है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें अब 13.26 लाख रुपये से लेकर 21.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

वहीं स्कॉर्पियो एन के डीजल वेरिएंट की कीमत में 2,000 से 53,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। Z2 मैनुअल E 7-सीटर की कीमत 14.26 लाख रुपये बनी हुई है, जबकि स्कॉर्पियो N Z8 ऑटोमैटिक 4WD 7-सीटर की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। इस वैरिएंट की कीमत में 53,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है और अब इसकी कीमत 23.08 लाख रुपये हो गई है। इस तरह डीजल वेरिएंट की कीमतें अब 13.76 लाख रूपए से शुरू होकर 24.53 लाख रूपए तक जाती हैं।

2022 mahindra scorpio N-2

महिंद्रा स्कार्पियो एन पेट्रोल  नई कीमत  पुरानी कीमत 
Z2 मैनुअल 7-सीटर 13.26 लाख रूपए 13.05 लाख रूपए
Z2 मैनुअल E 7-सीटर 13.76 लाख रूपए 13.24 लाख रूपए
Z4 मैनुअल 7-सीटर 14.90 लाख रूपए 14.65 लाख रूपए
Z4 मैनुअल E 7-सीटर 15.40 लाख रूपए 14.74 लाख रूपए
Z4 ऑटोमैटिक 7-सीटर 16.63 लाख रूपए 16.61 लाख रूपए
Z8 मैनुअल 7-सीटर 18.30 लाख रूपए 18.05 लाख रूपए
Z8 ऑटोमैटिक 7-सीटर 19.98 लाख रूपए 20 लाख रूपए
Z8 L मैनुअल 7-सीटर 20.02 लाख रूपए 19.96 लाख रूपए
Z8 L मैनुअल 6-सीटर 20.22 लाख रूपए 20.20 लाख रूपए
Z8 L ऑटोमैटिक 7-सीटर 21.58 लाख रूपए 21.56 लाख रूपए
Z8 L ऑटोमैटिक 6-सीटर 21.78 लाख रूपए 21.76 लाख रूपए

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L वेरिएंट में पेश किया जाना जारी है और यह 7 एक्सटीरियर बॉडी कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें डीप फॉरेस्ट, ग्रैंड कैन्यन, एवरेस्ट व्हाइट, डैज़लिंग सिल्वर, नेपोली ब्लैक, रेड रेज और रॉयल गोल्ड शामिल हैं। स्कॉर्पियो एन को 6 और 7-सीटर लेआउट में बेचा जाता है और इसे 2.0 लीटर 4-सिलेंडर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर 4-सिलेंडर mHawk टर्बो डीजल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है।

पेट्रोल इंजन 175 बीएचपी की अधिकतम पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। वहीं डीजल इंजन लगभग 203 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टार्क विकसित करता है। दोनों इंजन मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़े हैं। इसे 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में भी खरीदा जा सकता है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में पिछली पीढ़ी की तुलना में कई बाहरी और आंतरिक संशोधन हैं और फीचर लिस्ट को पूरी तरह से अपग्रेड किया गया है।

mahindra scorpio-N-9

महिंद्रा स्कार्पियो एन डीजल  नई कीमत  पुरानी कीमत 
Z2 मैनुअल 7-सीटर 13.76 लाख रूपए 13.55 लाख रूपए
Z2 मैनुअल E 7-सीटर 14.26 लाख रूपए
Z4 मैनुअल 7-सीटर 15.40 लाख रूपए 15.15 लाख रूपए
Z4 मैनुअल E 7-सीटर 15.90 लाख रूपए
Z4 ऑटोमैटिक 7-सीटर 17.13 लाख रूपए 17.11 लाख रूपए
Z4 मैनुअल 4WD 7-सीटर 18 लाख रूपए 17.77 लाख रूपए
Z4 ऑटोमैटिक 4WD 7-सीटर 18.50 लाख रूपए
Z6 मैनुअल 7-सीटर 16.30 लाख रूपए 16.05 लाख रूपए
Z6 ऑटोमैटिक 7-सीटर 18.03 लाख रूपए 18.01 लाख रूपए
Z8 मैनुअल 7-सीटर 18.80 लाख रूपए 18.55 लाख रूपए
Z8 मैनुअल 4WD 7-सीटर 21.36 लाख रूपए 21.10 लाख रूपए
Z8 ऑटोमैटिक 7-सीटर 20.48 लाख रूपए 20.46 लाख रूपए
Z8 ऑटोमैटिक 4WD 7-सीटर 23.08 लाख रूपए 22.55 लाख रूपए
Z8 L मैनुअल 7-सीटर 20.48 लाख रूपए 20.46 लाख रूपए
Z8 L मैनुअल 6-सीटर 20.72 लाख रूपए 20.70 लाख रूपए
Z8 L ऑटोमैटिक 7-सीटर 22.12 लाख रूपए 22.10 लाख रूपए
Z8 L ऑटोमैटिक 6-सीटर 22.28 लाख रूपए 22.26 लाख रूपए
Z8 L मैनुअल 4WD 7-सीटर 22.97 लाख रूपए 23.06 लाख रूपए
Z8 L ऑटोमैटिक 4WD 7-सीटर 24.53 लाख रूपए 24.51 लाख रूपए

यह एक नए लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित है, जो हल्का होने के साथ-साथ पहले की तुलना में अधिक कठोर है। फीचर्स की बात करें तो ये एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 18-इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक लेदर सीट अपल्होस्ट्री, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टेड तकनीक, इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा और कई एयरबैग से लैस है।