महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को मिले नए फीचर्स, 5 नए वेरिएंट हुए लॉन्च

mahindra scorpio n

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन रेंज में दो पेट्रोल और तीन डीजल वेरिएंट शामिल किए गए हैं, जिनकी कीमत 12.49 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये के बीच है

महिंद्रा ने जून 2022 के अंत में अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया था और इसे खरीददारों के बीच काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस एसयूवी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बता से लगाया जा सकता है कि इसके कुछ वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि 24 महीने तक है। हाल ही में कंपनी ने स्कॉर्पियो एन के रेंज में नए फीचर्स के साथ पांच नए वेरिएंट को जोड़ा है।

कंपनी ने स्कॉर्पियो एन रेंज में दो पेट्रोल और तीन डीजल वेरिएंट जोड़े हैं, जिनमें Z2 G MT E, Z2 D MT E, Z4 G MT E, Z4 D MT E और Z4 D MT 4WD E शामिल हैं। चूंकि Z2 और Z4 एंट्री और मिड-लेवल वेरिएंट हैं, इसलिए कम बजट वाले खरीददारों के पास चयन करने के लिए अब ज्यादा विकल्प उपलब्ध हैं। स्कॉर्पियो एन के Z2 G MT E की कीमत 12.49 लाख रूपए, N Z2 D MT E की कीमत 12.99 लाख, N Z4 G MT E की कीमत 13.99 लाख रूपए है।

वहीं स्कॉर्पियो N Z4 D MT E की कीमत 14.49 लाख रूपए और स्कॉर्पियो N Z4 D MT 4WD E की कीमत 16.94 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के Z2 बेस वैरिएंट में हैलोजन लैंप, 16-इंच स्टील व्हील, पेट्रोल ट्रिम पर इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, दूसरे व तीसरे रो के लिए टम्बल फंक्शन, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट में यूएसबी चार्जर और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएँ हैं।

mahindra-scorpio-nZ4-3.jpgवहीं स्कॉर्पियो एन Z2 G MT E (पेट्रोल) और Z2 D MT E (डीजल) वैरिएंट अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट प्राप्त करते हैं, जबकि Z4 सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस वैरिएंट पहले से ही ESC और HHA के साथ आता है। वहीं अब 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट में ये दो फ़ीचर मिलते हैं।

स्कॉर्पियो एन के Z4 ग्रेड को कूल्ड ग्लोव बॉक्स, मिड रो के लिए एयर कंडीशनिंग मॉड्यूल, लम्बर सपोर्ट के साथ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, दूसरी पंक्ति के लिए यूएसबी चार्जर, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर आदि शामिल है।

2022 mahindra scorpio N-3हालाँकि इतने परिवर्तन के बाद भी महिद्रा स्कॉर्पियो एन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस तरह यह एसयूवी 2.2-लीटर चार-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन और 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। ये दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाते हैं।