इंतजार की घड़ियाँ हुईं खत्म, शुरू हुई स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी – देखें वीडियो

भारत में महिंद्रा स्कार्पियो एन की कीमत 11.99 लाख रूपए से लेकर 23.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है और इसे पावर देने के लिए 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है

काफी लंबे इंतजार के बाद आज से महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी शुरू कर दी है और पहले बैच की डिलीवरी पूरे भारत में चल रही है। महिंद्रा ने स्कार्पियो एन को जून 2022 में लॉन्च किया था। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को 5 वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें Z2, Z4, Z6, Z8 और टॉप-स्पेक Z8L शामिल हैं। महिंद्रा स्कार्पियो एन Z2 पेट्रोल मैनुअल की कीमत 11.99 लाख रुपये और Z2 डीजल मैनुअल की कीमत 12.49 लाख रूपए है।

वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो Z4 पेट्रोल ऑटोमैटिक की नई कीमत 15.45 लाख रुपये है जबकि Z4 डीजल ऑटोमैटिक 15.95 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। वहीं Z6 डीजल मैनुअल की कीमत 14.99 लाख रूपए और ऑटोमैटिक की कीमत 16.95 लाख रुपये है। वहीं Z8 पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत 18.95 लाख रुपये और डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 19.45 लाख रुपये है।

टॉप लाइन Z8L पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत 20.95 लाख रुपये है जबकि डीजल मॉडल 21.45 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। जहाँ ऑटोमैटिक के साथ 4WD वेरिएंट का संबंध है तो Z4 डीजल ऑटोमैटिक के लिए कीमतें 18.4 लाख रुपये से शुरू होती हैं, Z8 डीजल ऑटोमैटिक के लिए 21.90 लाख रुपये और Z8L डीजल ऑटोमैटिक के लिए 23.90 लाख रुपये तक जाती हैं। नीचे दिए गए स्कॉर्पियो एन डिलीवरी के वीडियो पर एक नज़र डालें और इसका श्रेय पावर ऑन व्हील को जाता है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एक नए लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित है और इसकी लंबाई 4,662 मिमी, चौड़ाई 1,917 मिमी और लम्बाई 1,870 मिमी है क्योंकि यह स्कॉर्पियो क्लासिक से बड़ी है। इस एसयूवी को 6 या 7-सीटर के रूप में खरीदा जा सकता है और यह पुराने मॉडल की तुलना में अंदर और बाहर कई बदलावों के साथ आती है।

वहीं फीचर्स में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एड्रेनॉक्स संचालित 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 70+ कनेक्टेड कार टेक फीचर्स, प्रीमियम 12 स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सात-इंच का टीएफटी एमआईडी, कॉफी ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, सनरूफ, नेविगेशन, ड्राइव मोड, 6-एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग कैमरा और ड्राइवर स्लीप डिटेक्शन अलर्ट आदि मिलते हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को पावर देने के लिए 2.0 लीटर mStallion, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन 200 पीएस की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। वहीं 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन 175 पीएस की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जिसमें महिंद्रा के 4 XPLOR 4WD सिस्टम के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं। भारत में स्कार्पियो एन का मुकबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अलकाज़ार जैसी कारों से है।