मार्च 2022 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की माँग में हुई 160 फीसदी की वृद्धि

mahindra scorpio-2

मार्च 2022 में महिंद्रा स्कॉर्पियो 6,061 यूनिट की बिक्री के साथ बोलेरो के बाद ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है

भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने मार्च 2022 के महीने में देश में कुल मिलाकर 27,386 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 16,643 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं कंपनी ने फरवरी 2022 में भी 27,563 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर इसकी स्थिर बिक्री को दर्शाता है।

पिछले महीने महिंद्रा की बिक्री में बोलेरो ने 6,924 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा योगदान दिया है और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 22 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं स्कॉर्पियो आश्चर्यजनक रूप से ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है और अपनी बिक्री में तीन अंकों की भारी उछाल देखी है।

दरअसल मार्च 2022 में स्कॉर्पियो की 6,061 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मार्च 2021 में बेची गई 2,331 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 160 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। वहीं फरवरी 2022 में स्कॉर्पियो की बिक्री की बात करें तो तो इसकी 2,610 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह स्कॉर्पियो ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर भी 132 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।Mahindra scorpioइस तरह स्पष्ट है कि स्कॉर्पियो ने सालाना और मासिक आधार पर अपनी बिक्री में तीन अंकों का शानदार छलांग एक ऐसे वक्त में लगाई है, जबकि इसकी नए जेनरेशन की लॉन्च काफी करीब है। खबरों की मानें तो नई स्कॉर्पियो का जून 2022 में अनावरण हो सकता है और इसके बाद इसे कभी भी देश में लॉन्च कर दिया जाएगा।

नए मॉडल के साथ स्कॉर्पियो के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा और इसका आकार भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा होगा। नई स्कॉर्पियो आकार में बड़ी होगी और इसे कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसे देश में 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश किए जानें की संभावना है। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा।Mahindra-Scorpio-Interiorवर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो को भारत में केवल एक 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो बेस वर्जन में 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, वहीं अन्य वेरिएंट में 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है।

महिंद्रा स्कार्पियो को फीचर्स के रूप में क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि गए हैं। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, फ्रंट फॉग लैम्प्स और स्पीड अलर्ट आदि शामिल हैं। महिंद्रा ने हाल ही में यह भी कहा है कि वह भविष्य में स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसे मॉडलों के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश कर सकती है।