महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑटोमैटिक, AWD वेरिएंट की कीमतों की हुई घोषणा

2022 mahindra scorpio N-2

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग 30 जुलाई को खुलेगी और इसकी डिलीवरी 26 सितंबर 2022 से शुरू होंगी

महिंद्रा ने आज घरेलू बाजार में स्कॉर्पियो एन के ऑटोमैटिक और ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की है और इसकी बुकिंग 30 जुलाई, 2022 को सुबह 11 बजे से अधिकृत डीलरशिप और ऑनलाइन शुरू होगी, जबकि डिलीवरी 26 सितंबर, 2022 से शुरू होगी। महिंद्रा का कहना है कि स्कॉर्पियो एन की 20,000 से अधिक यूनिट का उत्पादन दिसंबर 2022 तक किया जाएगा है और ग्राहक पूछताछ के आधार पर Z8L संस्करण के लिए डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाएगी।

शुरुआती कीमतें केवल ब्रांड के अनुसार पहली 25,000 बुकिंग के लिए लागू होती हैं। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ली जाएगी और ग्राहक द्वारा चुने गए वैरिएंट के आधार पर डिलीवरी की तारीखों का आधार भी बनेगी, जिनके पास 30 जुलाई को बुक की गई अपने वैरिएंट को 15 अगस्त की मध्यरात्रि तक बदलने का विकल्प होगा।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Z4 पेट्रोल, Z4 डीजल, Z8 पेट्रोल, Z6 डीजल, Z8L पेट्रोल और Z8L डीजल ट्रिम्स में उपलब्ध है और इनकी कीमत उनके संबंधित मैनुअल समकक्षों की तुलना में 1.96 लाख रूपए अधिक है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में 4XPLOR टेर्रेन प्रबंधन तकनीक के अलावा ‘शिफ्ट ऑन फ्लाई’ 4डब्ल्यूडी तकनीक भी मिलती है।

2022 mahindra scorpio N-4

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 
ट्रिम्स  पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट डीजल मैनुअल वैरिएंट
Z2 11.99 लाख रूपए 12.49 लाख रूपए
Z4 13.49 लाख रूपए 13.99 लाख रूपए
Z6 14.99 लाख रूपए
Z8 16.99 लाख रूपए 17.49 लाख रूपए
Z8 L 18.99 लाख रूपए 19.49 लाख रूपए
Z8 L 6S 19.19 लाख रूपए 19.69 लाख रूपए
ट्रिम्स  पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट
Z2 NA NA
Z4 15.45 लाख रूपए 15.95 लाख रूपए
Z6 NA 16.95 लाख रूपए
Z8 18.95 लाख रूपए 19.45 लाख रूपए
Z8 L 20.95 लाख रूपए 21.45 लाख रूपए
Z8 L 6S 21.15 लाख रूपए 21.65 लाख रूपए
ट्रिम्स  पेट्रोल AWD वैरिएंट डीजल AWD वैरिएंट
Z4 NA 18.40 लाख रूपए
Z8 NA 21.90 लाख रूपए
Z8 L NA 23.90 लाख रूपए

वहीं ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट संबंधित 2WD ऑटोमैटिक वेरिएंट के मुकाबले 2.45 लाख रूपए महँगा है और 4WD कॉन्फ़िगरेशन को Z4, Z8 और Z8L डीजल वेरिएंट में बेचा जाएगा। वहीं सिक्स-सीटर वेरिएंट Z8L 7-सीटर वेरिएंट की तुलना में 20,000 रुपये महँगा है। वहीं Z4 पेट्रोल ऑटोमैटिक को ESC के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल (VDC), हिल होल्ड कंट्रोल (HHC), हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC) आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में दो इंजन विकल्प मिलते हैं। 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पावर और 370 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। वहीं 2.2 लीटर डीजल बेस Z2 वैरिएंट में 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क बनाता है। वहीं Z4 से लेकर Z8 वेरिएंट में यह इंजन 172 बीएचपी की पावर और 370 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। डीजल पावरट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है और उच्च वेरिएंट में 4WD विकल्प भी मिलता है।

mahindra scorpio-N-9

वहीं फीचर्स के रूप में इसे एड्रेनोएक्स एआई-आधारित 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, बिल्ट-इन एलेक्सा, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3 डी सोनी साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, डुअल-जोन ऑटोमैटिक कंट्रोल आदि मिलते हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS के साथ EBD, ESP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा आदि शामिल हैं।