6 साल की वारंटी के साथ Mahindra Sarpanch Plus ट्रैक्टर हुआ लॉन्च

Mahindra Sarpanch-4

महिंद्रा सरपंच प्लस (Mahindra Sarpanch Plus) ट्रैक्टर को नए ELS Di इंजन से लैस किया गया है, जो ज्यादा पावर और बेहतर माइलेज देगा

महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (Mahindra Farm Equipment Sector) ने महाराष्ट्र में ट्रैक्टरों की नई सरपंच प्लस (Mahindra Sarpanch Plus) रेंज को लॉन्च किया है। ये ट्रैक्टर राज्य में सभी महिंद्रा ट्रैक्टर डीलरशिप पर उपलब्ध है और इनकी पावर 30 hp और 50 hp के बीच है। ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 6.6 लाख रुपए है। देश में हेल्थ क्राइसिस को देखते हुए इस ट्रैक्टर को खरीदने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दी जा रहा है।

ग्राहक 5,000 रूपए की डाउन पेमेंट के साथ M2ALL.com पर जाकर इस ट्रैक्टर की बुकिंग कर सकते हैं। महिंद्रा ने इस ट्रैक्टर की 1 दिन में डिलीवरी देने का वादा किया है और आकर्षक फाइनेंस स्कीम भी शुरू की है। बता दें कि महिंद्रा सरपंच प्लस575 अपने पिछले मॉडल सरपंच575 की तुलना में ज्यादा अपग्रेड है और इसे ज्यादा पावरफुल इंजन मिला है।

महिंद्रा सरपंच प्लस (Mahindra Sarpanch Plus) के इंजन की बात करें तो इसे ELS Di इंजन से लैस किया गया है, जो बेहतर माइलेज भी देता है और पावर आउटपुट पिछले इंजन की तुलना में 2 hp ज्यादा है। यह ट्रैक्टर 47 एचपी की पावर और 178.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रैक्टर की फ्यूल कैपिसिटी 47.5 लीटर है और इसकी लिफ्टिंग कैसिपिटी 1500 किलो है। इस ट्रैक्टर को ऑयल इमर्स्ड ब्रेक सिस्टम से लैस किया गया है।

Mahindra Sarpanch-5

नए सरपंच प्लस को कंपनी की अत्याधुनिक सुविधा के साथ निर्मित किया गया है और डिजाइन में यह अपने पिछले म़ॉडल से बेहतर है। कंपनी इस ट्रैक्टर की खरीद पर 6 साल की वारंटी दे रही है, जिसमें ट्रैक्टर के लिए 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और इंजन व ट्रांसमिशन के लिए 4 साल की वारंटी शामिल है।

ट्रैक्टर की लॉन्चिंग पर बात करते हुए कंपनी ने कहा है कि महिन्द्रा भारतीय ट्रैक्टर मार्केट का लीडर है और हमेशा नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने वाहनों को पेश करने में विश्वास करती है। कंपनी का नया सरपंच उसी दिशा में बढ़ाया गया एक और नया कदम है। यह ट्रैक्टर बेहतर पावर और ज्यादा माइलेज के साथ किसानों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है।

Mahindra Sarpanch

महिन्द्रा अपने ट्रैक्टर रेंज के तहत 15 एचपी से लेकर 50 एचपी की रेंज में युवराज (Yuvraj), अर्जुन (Arjun), भूमिपुत्र (Bhoomiputra), सरपंच (Sarpanch) और शान (Shaan) जैसे मॉडल पेश करती है। इसके अलावा महिंद्रा ने महिंद्रा और स्वराज ब्रांड के तहत अगले तीन सालों में 6 नए ट्रैक्टर लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी को उम्मीद है कि अच्छे मानसून के साथ इस साल ट्रैक्टर की बिक्री में करीब 5 फीसदी की वृद्धि होगी।

बता दें कि महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट यूनिट ने मई 2020 में 2% प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24,017 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि मई 2019 में यह संख्या केवल 23,539 यूनिट्स की थी। कंपनी ने ट्रैक्टर की 324 यूनिट्स को निर्यात भी किया है। इस तरह मई 2020 में कुल बिक्री 24,341 यूनिट्स की हुई, जबकि पिछले साल मई में कुल संख्या 24,707 यूनिट्स की थी।