जून 2020 में Mahindra की बिक्री के आंकड़े, Bolero ने मारी बाजी

Mahindra bolero

महिन्द्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) के बीएस6 मॉडल को कंपनी ने मार्च में लॉन्च किया था और यह 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर डीजल इंजन से लैस है

महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) की जून 2020 में बिक्री की लिस्ट जारी हो गई है, जहां महिन्द्रा बोलेरो (Mahindara Bolero) बाजी मारने में सफल रही है। दरअसल जून 2020 में बोलेरो महिंद्रा की सभी एसयूवी को पीछे छोड़ते कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

आकड़ों के मुताबिक बोलरो के बाद महिन्द्रा स्कॉर्पियो (Scorpio) को दूसरा, महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) को तीसरा, महिन्द्रा एक्सयूवी500 (XUV500) को चौथा और महिन्द्रा केयूवी100 (KUV100) को पांचवा स्थान मिला है। जून में महिंद्रा की कुल बिक्री 7,959 यूनिट रही।

जून में महिन्द्रा बोलेरो की कुल बिक्री 3,292 यूनिट रही है, जबकि महिन्द्रा स्कॉर्पियो के 2,574 यूनिट की बिक्री हुई। इसी तरह XUV300 की 1,812 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि कंपनी XUV500 की 231 यूनिट और KUV100 की बिक्री 49 यूनिट बेचने में सफल रही है।

Mahinda bolero2मौजूदा बिक्री की तुलना में पिछले साल से किया जाए तो महिन्द्रा की बिक्री में करीब 55 फीसदी की गिरावट हुई है और इस बार टॉप 10 बिक्री वाली कंपनियों की लिस्ट में चौथे नम्बर पर रही। हालांकि पिछले कई महीनों से देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस को देखते हुए यह बिक्री कंपनी के लिए उत्साह भरने वाली है।

बता दें कि महिन्द्रा बोलेरो ग्रामीण और कस्बों में बहुत लोकप्रिय है और यह ग्राहकों के लिए B4, B6, BS6 (O) के तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी बोलेरो के अपडेटेड मॉडल को मार्च में लॉन्च किया था और इसे फ्रेश लुक, बीएस6 इंजन और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है।

Mahinda bolero1

फेसलिफ्ट बोलेरो में ज्यादातर बदलाव इसके फ्रंट में हुए हैं और इसे नई ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैम्प और नया बंपर मिला है। यह कार 1.5-लीटर वाले 3-सिलिंडर डीजल इंजन से संचालित होती है और जो 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। वेरिएंट के अनुसार बोलेरो की कीमत क्रमश: 7.98 लाख, 8.64 लाख और 8.99 लाख (शो-रूम) रुपए है।

बता दें कि महिंद्रा आने वाले महीनों में अपने ऑफ रोडर एसयूवी महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) के दूसरे जेनरेश को भारत में लॉन्च करने वाली। नई थार के लुक और इंटीरियर में बड़े बदलाव होंगे और इंजन को भी चेंज किया जाएगा। नई थार नए पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लांच किया जायेगा होगी और यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ होगी।