अगस्त 2021 में महिंद्रा की बिक्री में हुई 17.74 प्रतिशत की वृद्धि – थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो

2021-Mahindra-Bolero-Neo-5.jpg

महिंद्रा ने अगस्त 2021 में कुल मिलाकर 15,973 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 13,651 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 17.74 प्रतिशत की वृद्धि है

निश्चित तौर पर देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस का असर यहां के आटोमोबाइल उद्योग पर पर देखा जा रहा है और सेमी कंडक्टर की आपूर्ति एक बड़ी समस्या बनी हुई है। हालांकि इसके बावजूद भी कारों की खरीददारी के प्रति भारतीय लोगों का रूझान सकारात्मक है और देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा ने अगस्त 2021 में अपनी बिक्री के शानदार आकड़े दर्ज किए हैं।

दरअसल महिंद्रा ने अगस्त 2021 के अपने बिक्री के आकड़ों का खुलासा कर दिया है और निर्माता ने अगस्त 2021 में पैसेंजर वाहन सेगमेंट में कुल मिलाकर 15,973 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। इस कुल बिक्री में कंपनी के 15,786 यूनिट यूटीलिटी वाहन रहे और 187 यूनिट कार व वैन सेगमेंट के रहे, जो कि पिछले साल यानि अगस्त 2020 में बेची गई 13,651 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 17.74 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसके अलावा इस घरेलू ब्रांड ने जुलाई 2021 में कुल मिलाकर 21,046 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर बिक्री में 24.10 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि देश में हेल्थ क्राइसिस का दौर चल रहा है और सेमी कंडक्टर की आपूर्ति एक समस्या बनी हुई है। इस कारण कारों की वेटिंग लिस्ट भी कई महीनों तक है। इसलिए ये आकड़े ब्रांड के लिए काफी सुखद बनकर उभरे हैं।

Mahindra-Bolero-modified-Monga-Tyres-2महिन्द्रा अगस्त 2021 में अपने निर्यात में भी मजबूती दर्ज की है और पिछले महीने 3,180 यूनिट वाहनों को विदेशी बाजारों में भेजा है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में यानि अगस्त 2020 में भेजी गई 1,169 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 172.03 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। निर्यात के ये आकड़े विदेशी बाजारों में पिछले महीने महिन्द्रा वाहनों की बढ़ी मांग को दर्शाते हैं।

बिक्री के आकड़ों पर बात करते हुए महिन्द्रा और महिन्द्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नाकरा ने कहा कि थार, एक्सयूवी 300 और हाल ही में लॉन्च की बोलेरो नियो व बोलेरो पिक-अप रेंज की मांग काफी मजबूत बनी हुई है और इन्हें एक बार फिर से प्रभावशाली बुकिंग के आकड़े प्राप्त हुए हैं। वास्तव में हमारे लिए अगस्त 2021 का महीना एक रोमांचक महीना रहा है, क्योंकि हमने इस महीने में अपनी बहुप्रतीक्षित एक्सयूवी700 को पेश किया है।Mahindra XUV700-13विजय नाकरा ने आगे कहा कि एक्सयूवी700 हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो के लिए विशेष रूप से तैयार की गई बिल्कुल एक नई पहचान है। हालांकि ऑटो उद्योग के लिए सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति एक वैश्विक मुद्दा बना हुआ है, लेकिन यूटिलिटी वाहन हमारे लिए फोकस का एक प्रमुख क्षेत्र रहा है। हम भारत में आने वाले दिनों में एक्सयूवी700 की बिक्री में मजबूत वृद्धि देखने की उम्मीद कर रहे हैं।