दिसंबर 2020 में महिंद्रा की बिक्री में 6 फीसदी की वृद्धि – XUV300, Bolero, Scorpio

2020 Mahindra thar

दिसंबर 2020 में महिंद्रा चौथे स्थान पर रही और किआ मोटर्स को पीछे करने में कामयाब रही है, कंपनी ने इस दौरान सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने दिसंबर 2020 में कुल मिलाकर 16,182 यूनिट की बिक्री की है, जबकि 2019 में इसी अवधि में 15,276 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 6 फीसदी की वृद्धि रही है। कंपनी ने नवंबर 2019 में 15,691 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी।

हालांकि नवंबर 2020 की तुलना में महिंद्रा ने मासिक आधार पर 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने साल 2020 में महिंद्रा थार की दूसरी पीढ़ी के अलावा कोई बड़ी लॉन्च या अपने वाहनों को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है।

महिंद्रा की बिक्री में बोलेरो और स्कॉर्पियो ने लगातार मदद की है, जबकि एक्सयूवी 300 कॉम्पैक्ट एसयूवी ने अपने सेगमेंट में चौथा या पाँचवा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल होने में अपनी भागीदारी दी है। हालांकि पैसेंजर सेगमेंट में हुंडई और किआ के उदय के साथ महिंद्रा को एक झटका लगा है, लेकिन महिंद्रा दिसबंर 2020 में किआ को पीछे करने में सफल रही है।

Mahindra Xuv 300

दूसरी ओर महिंद्रा को पांचवें स्थान पर धकेलने के लिए टाटा मोटर्स ने नियमित रूप से मार्केट में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की है। टाटा और किआ ने आराम से तीसरा और चौथे स्थान पर कब्जा किया है, महिंद्रा अक्सर पांचवें स्थान पर रही, लेकिन ब्रांड दिसंबर 2020 में वापस चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

महिंद्रा ने दिसंबर में न केवल किआ मोटर्स को पीछे किया है बल्कि रेनो, होंडा और टोयोटा भी इससे पीछे रही और कंपनी ने 5.9 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी प्राप्त की है। नई महिंद्रा थार को भारतीय ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसकी मांग दिनों दिन बढ़ रही है। थार को कई एक्सटेरियर और इंटीरियर अपग्रेड के साथ पेश किया गया है।

Mahindra Bolero

बता दें कि साल 2021 महिन्द्रा के लिए काफी व्यस्त साल रहने वाला है और इस साल कई लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी की साल की सबसे बड़ी लॉन्चिंग दूसरे जेनरेशन की महिन्द्रा एक्सयूवी 500 होगी, जो कि अप्रैल 2021 से पहले शोरूम में पहुँच जाएगी, इसके बाद नई स्कॉर्पियो को भी साल के मध्य तक पेश किया जाएगा, जबकि XUV300 इलेक्ट्रिक भी पाइपलाइन में है।