टेस्टिंग के दौरान Mahindra Marrazzo ऑटोमैटिक MPV आई नजर

Mahindra Marazzo

महिंद्रा (Mahindra) अपने भारतीय पोर्टफोलियो में मौजूदा प्रोडक्ट की रेंज को नए कॉन्फ़िग्रेशन के साथ बढ़ाना चाहती है

भारत में नई महिन्द्रा थार (2020 Mahindra Thar) को भारी प्रतिक्रिया मिल रही है और और इसकी बुकिंग 20,000 यूनिट के पार हो गई है। अब कंपनी अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है, जिसमें नई जेनरेशन महिन्द्रा Mahindra XUV500 और स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) है, जिसे कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दैरान देखा गया है।

इस बीच कंपनी की लोकप्रिय एमपीवी महिंद्रा मराजो (Mahindra Marrazzo) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह संभवतः ऑटोमेटिक वेरिएंट है, जिसे कंपनी विकसित करने का कार्य कर रही है और इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है मराजो का यह 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक इंजन है, जिसे एक्सयूवी 500 और नई थार में पेश किया जाता है।

वास्तव में Marazzo ऑटोमेटिक नई थार और 2021 XUV500 के साथ टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इसके पहले कई खबरें प्राप्त हों चुकी हैं कि जल्द ही  Marazzo को पेट्रोल पावरट्रेन मिलने जा रहा है। अनुमान है कि महिंद्रा ब्रांड के mStallion रेंज से Marazzo के लाइनअप में एक 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन को जोड़ा जाएगा।

mahindra marazzo Automatic-2

Mahindra Marrazzo का यह यूनिट 161 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने सक्षम है। यह यूनिट 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ-साथ स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल तक होगा। वर्तमान में, महिंद्रा बीएस6 मानको वाले 1.5-लीटर डीज़ल इंजन के साथ मराज़ो को पेश करता है जो 121 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है।

तस्वीरों में Mahindra Marrazzo के केवल रियर को देखा जा सकता है, जिसके विजुअल में कोई परिवर्तन नहीं देखा जा रहा है। कंपनी इस कार को आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है। भारत में Mahindra Marrazzo एक फीचर लोडेड एसयूवी है और इसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रूफ माउंटेड एसी वेंट्स में 4.2-इंच का एमआईडी मिलता है।

mahindra marazzo Automatic

सेफ्टी में Marrazzo को डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक और ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है। भारत में Marrazzo मूलरूप से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, मारुति सुजुकी एर्टिगा और XL6 के मुकाबले है। वर्तमान में इसकी कीमत 11.25 लाख से लेकर 13.51 लाख (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) और इसे एम 2, एम 4, एम 6 और एम 8 के चार वेरिएंट में पेश किया गया है।