टेस्टिंग के दौरान दिखी Mahindra Marazzo Petrol, जल्द होगी लॉन्च

Mahindra Marazzo Petrol

2021 महिंद्रा मराजो पेट्रोल एडिशन को 1.5-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस किया जा सकता है जिसे मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है

महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) वर्तमान में अपनी प्रमुख एमपीवी महिन्द्रा मराजो (Mahindra Marazzo) की बिक्री M2, M4 और M6 वेरिएंट में करती है और इसे इसे सात और आठ-सीटर के रूप में खरीदा जा सकता है। कार के एंट्री-लेवल ट्रिम की शुरूआती कीमत 11.25 लाख रुपये है, जो कि टॉप वेरिएंट में 13.59 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

ब्रांड ने पहली बार सितंबर 2018 में एक विस्तृत रेंज के साथ मराज़ो एमपीवी को पेश किया था, जबकि हाल ही में देश में महिंद्रा मराज़ो के बीएस6 एडिशन को लॉन्च किया गया है। हालांकि बीएस6 अपग्रेड के साथ कंपनी ने कार के टॉप-स्पेक एम 8 ग्रेड को बंद कर दिया था। इस प्रीमियम एमपीवी का डिजाइन शार्क से प्रेरित है और इसे हाइब्रिड चेसिस पर बनाया गया है।

कंपनी ने मराजो को इस तरह स्लॉट किया है कि इसका लोवर वेरिएंट मारूति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) के टॉप वेरिएंट और इसका टॉप वेरिएंट टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) के लोवर वेरिएंट के मुकाबले हैं। हालांकि यह MPV डीजल इंजन में केवल एक ही ट्रांसमिशन विकल्प के साथ है, इसलिए इस कार को वह सफलता नहीं मिली है, जिस रणनीति के साथ महिंद्रा ने इसे लॉन्च किया था।

Mahindra Marazzo Petrol

हाल ही में नई महिन्द्रा मराजो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसके साथ नया पेट्रोल इंजन या डीजल इंजन के साथ नया ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होने की उम्मीद है। पेट्रोल इंजन अपनी सीमा का विस्तार करने के साथ-साथ मराज़ो की एंट्री लेवल की कीमतों को कम करने में मदद कर सकती है, जबकि डीज़ल में कथित ऑटोमैटिक वेरिएंट एक्सयूवी 300 की तरह सिक्स-स्पेड एएमटी हो सकता है।

वर्तमान में 1.5-लीटर D15 चार सिलेंडर डीजल मोटर 121 PS की अधिकतम शक्ति और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसे छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। माना जा रहा है कि 1.5-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि लगभग 160 पीएस की पावर और 280 एनएम का टार्क जेनरेट कर सकती है।

इसके अलावा महिंद्रा साल 2021 में नई पीढ़ी की XUV500 और स्कॉर्पियो को भी लॉन्च करने पर भी काम कर रहा है, जबकि फेसलिफ्टेड TUV300 और TUV300 Plus भी पाइपलाइन में हैं। माना जा रहा है कि महिंद्रा मराज़ो का नया पेट्रोल एडिशन 2021 की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है, जबकि अभी यह देखना भी दिलचस्प होगा कि 2021 में कोई ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया जाएगा या नहीं। eXUV300 लंबे समय से पाइपलाइन में है।