भारत में महिंद्रा मराजो और केयूवी100 एनएक्सटी का उत्पादन होगा बंद

Mahindra-Marazoo.jpg

महिंद्रा मराजो एमपीवी और केयूवी100 एनएक्सटी महिंद्रा के लिए कम बिक्री वाले मॉडल हैं, इसलिए कंपनी इन्हें बंद करके अपने नई कारों पर ध्यान देगी

महिंद्रा भारत के लिए कई नए उत्पादों को विकसित करने का कार्य रही है, जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी 900 एसयूवी कूप से लेकर 5-सीटर महिंद्रा एक्सयूवी500, महिंद्रा ईएक्सयूवी 300 और महिंद्रा ईकेयूवी 100 तक शामिल है। इसके अलावा कंपनी बाजार में अपने कम बिक्री वाले मॉडलों को बंद करने की भी सोच रही है।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि महिंद्रा अपनी प्रमुख एमपीवी महिंद्रा मराजो और माइक्रो एसयूवी केयूवी100 एनएक्सटी का उत्पादन बंद करेगी। कंपनी इन म़ॉडलों को बंद करने के साथ अपने नए उत्पादों पर ध्यान देने की कोशिश करेगी। बता दें कि महिंद्रा मराजो एक बड़ी और 7-सीटर एमपीवी है, जिसे 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है।

इस एमपीवी में कई दमदार सुविधाओं के साथ आरामदायक सवारी और विशाल केबिन प्रदान किया जाता है। हालांकि अब इस एमपीवी की बिक्री में काफी कमी आई है। जनवरी 2021 के बाद से महिंद्रा ने मराजो की केवल 711 यूनिट की बिक्री की है। दूसरी ओर इसकी कॉम्पिटेटर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की 19,300 यूनिट की बिक्री हुई है, वहीं मारुति सुजुकी एर्टिगा की 37,286 यूनिट बेची गई है। हालांकि मराजो इन दोनों कारों की प्रत्यक्ष प्रतिद्वंदी नहीं है।

Mahindra Marazoo-2

इसके अलावा अनुमान यह भी था कि महिंद्रा मराजो के एक अपग्रेड एडिशन को लॉन्च करेगी, लेकिन इसे भी कथित तौर पर रद्द कर दिया गया है। इस कार को ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर एमस्टेलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस करने की योजना थी, जो 163 बीएचपी की पावर का उत्पादन करता है, लेकिन अब इसे संभवतः साल 2024 में लॉन्च होने जा रही नई 5-सीटर महिंद्रा एक्सयूवी500 (S301) के साथ पेश किया जाएगा।

इसी तरह महिंद्रा ने केयूवी100 एनएक्सटी की 2021 में अब तक केवल 21 यूनिट की बिक्री की है और हाल ही में कंपनी ने एक्सयूवी100 के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन दायर किया है, जिसके एक माइक्रो एसयूवी होने की अटकलें थी, लेकिन नई रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ने केवल इस नाम को सुरक्षित करने के लिए किया था और कंपनी की योजना में फिलहाल एक नई सब-कॉम्पैक्ट माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करना नहीं है।

Mahindra KUV100 NXT

हालांकि कंपनी केयूवी100 एनएक्सटी के एक इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी पर कार्य कर रही है, जिसे फिलहाल ईकेयूवी100 कहा जा रहा है और इसे साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी रेंज 147 किमी होने का दावा है। यह कार 40kW इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होगी, जो कि 53 बीएचपी की पावर और 120 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन करेगी। इस मिनी एसयूवी में 15.9 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक है और इसे स्टैंडर्ड व फास्ट चार्जिंग विकल्पों के साथ पेश किआ जाएगा।