2021 महिंद्रा स्कार्पियो के लिए कंपनी ने ScorpioN नाम को किया पंजीकृत

Next-Gen Mahindra Scorpio Sting2

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो स्टिंग के बाद ScorpioN नाम को भी ट्रेडमार्क कराया है, जो कि नई जेनरेशन स्कॉर्पियो का स्पोर्टी या विशेष एडिशन हो सकता है

घरेलू निर्माता महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी महिन्द्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) के लिए एक नया नाम महिन्द्रा स्कॉरिपोएन (Mahindra ScorpioN) नाम को ट्रेडमार्क कराया है। इस नाम को कंपनी ने 22 दिसंबर, 2020 को लागू दायर किया था। इसके पहले कंपनी ने भारत में स्कॉर्पियो स्टिंग (Mahindra Scorpio Sting) नाम भी ट्रेडमार्क किया गया था।

हाल ही में पंजीकृत किए गए नामों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो के नए जेनरेशन को स्कॉर्पियो स्टिंग के नाम से लॉन्च कर सकती है, जबकि ScorpioN इसका एक स्पोर्टी या स्पेशल एडिशन हो सकता है। एन वेरिएंट को एक ज्यादा शक्तिशाली इंजन या स्पोर्टियर स्टाइल के साथ भारत में पेश किया जा सकता है।

बता दें कि साल 2020 में नई जेनरेशन महिन्द्रा स्कॉर्पियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने इस कार को सबसे पहले साल 2002 में लॉन्च किया था। तब यह कंपनी के लिए टॉप बिक्री वाला मॉडल रहा है। हालांकि हाल के दिनों में इसकी बिक्री में कमी आई है। इसलिए कंपनी इसके नए जेनरेशन को लाने जा रही है।

Mahindra Scorpion

नए जेनरेशन के साथ एसयूवी में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाएंगे और यह आगामी एसयूवी बिल्कुल नई होगी, जिसके चेसिस और इंजन विकल्प से लेकर बॉडी शेल तक अलग होंगे। नई स्कॉर्पियो को उसी सीढ़ी-फ्रेम चेसिस पर विकसित किया जाएगा, जिस पर दूसरे जेनरेशन की महिन्द्रा थार को विकसित किया गया है। यह कार पूरे नए बॉडी पैनल को सपोर्ट करेगी।

हालांकि कार का ओवरआल डिजाइन पहले की तरह जारी रह सकता है, लेकिन इसके लुक में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कार का डाइमेंशन व्यापक और लंबी होगा, जिसके कारण केबिन स्पेस में भी सुधार होगा। नए स्कॉर्पियो के बॉडजी पैनल मजबूत कैरेक्टर लाइन होगी और कुछ डिजाइन एलिमेंट XUV300 से लिए जा सकते हैं।

2020 mahindra. scorpio

हुड के तहत, नई स्कॉर्पियो एसयूवी को थार के साथ दो इंजन और गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश करने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि कार को 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 132hp की पावर जेनरेट करेगा, जबकि 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन को 152 एचपी की पावर के साथ पेश किय़ा जाएगा। महिंद्रा कार के साथ आउटगोइंग मॉडल की तरह ही 4-व्हील ड्राइव के साथ-साथ कुछ वैरिएंट भी मुहैया कराएगा। कार को अप्रैल-जून 2020 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।