महिंद्रा ने लॉन्च किया एम-प्रोटेक्ट कोविड प्लान, किसानों को मिलेगा 1 लाख रुपए का बीमा

Mahindra-Tractors.jpg

महिंद्रा की इस स्कीम का लाभ वह किसान उठा सकते हैं जिन्होंने मई 2021 में महिंद्रा का ट्रैक्टर खरीदा है, इसके तहत कंपनी 1 लाख का बीमा और मुफ्त आपातकालीन वित्तिय सहायता प्रदान कर रही है

महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने 19.4 बिलियन अमरीकी डालर के साथ महिंद्रा ग्रुप के एक हिस्से के रूप में एम-प्रोटेक्ट कोविड प्लान को लॉन्च किया है। महिंद्रा की यह स्कीम इस कठिन समय में भारतीय किसानों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध एक नई ग्राहक केंद्रित पहल है।

महिंद्रा की एम-प्रोटेक्ट कोविड प्लान का उद्देश्य महिंद्रा के नए ट्रैक्टर खरीददार और उनके परिवारों को कोविड-19 से संक्रमित होने की स्थिति में बचाना है, जिसके तहत कंपनी कोविड मेडिक्लेम पॉलिसी के माध्यम से 1 लाख रूपए का हेल्थ बीमा दे रही है।कंपनी बीमारी के दौरान किए गए चिकित्सा खर्चों का समर्थन करने के लिए पूर्व-स्वीकृत लोन प्रदान करके वित्तीय सहायता भी देगी।

एम-प्रोटेक्ट कोविड प्लान महिंद्रा के मई 2021 में खरीदे गए ट्रैक्टरों की पूरी रेंज पर उपलब्ध होगा। इस अवसर पर कंपनी के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का ने कहा कि हमने बड़े पैमाने पर अपने खरीददारों और कम्यूनिटी की परवाह करते हैं और कोविड से संबंधित चुनौतियों को दूर करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए पहल की है।

Mahindra Tractors-3

हेमंत ने कहा कि हमारी नई एम-प्रोटेक्ट कोविड प्लान किसानों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई एक नई पहल है और हम इस कठिन समय में भी सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उनके साथ खड़े हैं। एम-प्रोटेक्ट के साथ हमें कोविड के प्रभाव को कम करने और उनकी सेवा व समर्थन करने का सौभाग्य मिला है। एम-प्रोटेक्ट के साथ हम आशा करते हैं कि हमारे किसान स्वस्थ जीवन जीते रहें।

इसी तरह फार्म डिवीजन के सीईओ शुभब्रत साहा ने कहा कि मई और जून किसान समुदाय की आजीविका के लिए महत्वपूर्ण महीने हैं और कोविड बीमारी उनके लिए कई नई चुनौतियों को लेकर आया है। हमारी एम-प्रोटेक्ट कोविड प्लान का उद्देश्य किसानों की चिंताओं को कम करना है और हम इस दौरान उनका समर्थन करते हैं। एम-प्रोटेक्ट के माध्यम से हम इस चुनौतीपूर्ण समय में किसानों को राहत देने के लिए स्वास्थ्य, वित्त और बीमा से संबंधित सुरक्षा प्रदान करेंगे और उनके परिवारों की भी सुरक्षा करेंगे।

Mahindra Tractors-2

उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने चैनल भागीदारों को हमारे किसान ग्राहकों को दिए गए अपार समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। बता दें कि 3 दशक से भी अधिक समय से, महिंद्रा भारत का निर्विवाद रूप से नंबर 1 ट्रैक्टर ब्रांड रहा है और वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता है।

करीब 50 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति के साथ डेमिंग अवार्ड और जापानी क्वालिटी मेडल दोनों जीतने वाला दुनिया का एकमात्र ट्रैक्टर ब्रांड है, जिसकी गुणवत्ता का लाभ करोड़ों किसान उठा रहे हैं। मार्च 2019 में महिंद्रा 3 मिलियन ट्रैक्टरों को बेचने वाला पहला भारतीय ट्रैक्टर ब्रांड भी बन चुका है। कंपनी की लाइनपअप में इस वक्त 15 एचपी से लेकर 75 एचपी की पावर वाले ट्रैक्टर हैं, जिनमे नोवो, युवो, जिवो रेंज सबसे प्रमुख हैं।