टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक आई नजर

mahindra kuv100 electric-2

महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक 15.9kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होगी, जो कि 54.4 एचपी की पावर और 120 न्यूटन मीटर के टॉर्क का उत्पादन करेगी

महिंद्रा ने भारत के लिए अपनी प्रमुख हैचबैक केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की योजना बनाई है। हाल ही में महिंद्रा ई-केयूवी100 के प्रोडक्शन वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इस आगामी इलेक्ट्रिक कार के बारे में कई जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि केयूवी100 इलेक्ट्रिक को देश में 2022 की शुरुआत में किफायती इलेक्ट्रिक कार के रूप में लॉन्च किया जाएगा।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि सामने आई तस्वीरें ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की गई केयूवी100 इलेक्ट्रिक से काफी अलग है। तस्वीरों की मानें तो केयूवी100 इलेक्ट्रिक के प्रोडक्शन वर्जन का डिज़ाइन काफी हद तक रेग्यूलर केयूवी100 के समान है, जिसमें माइनर एरो आकार के इंसर्ट के साथ नई क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल (बेहतर वायुगतिकी के लिए) जैसे कुछ अंतर हैं।

कार को ब्लू कलर का टोन मिला है और दो फ्लैप प्रत्येक फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट को कवर करते हैं। इसके अलावा हेडलाइट्स और टेललाइट्स पर भी कुछ ब्लर कलर के टोन देखे जा सकते हैं और टेलगेट पर नंबर प्लेट हाउसिंग में ‘+’ और ‘-‘ का चिन्ह देखा जा सकता है, जो कि संभवतः इसे रेग्यूलर कार से अलग करने में मदद करते हैं।

mahindra kuv100 electricजैसा कि पहले ही बताया कि ऑटो एक्सपो में दिखाई गई इलेक्ट्रिक केयूवी और हाल ही में सामने आई इलेक्ट्रिक केयूवी के बीच में कुछ अंतर हैं, जिसमें सबसे विशेष रूप से एक्सपो में पेश किए मॉडल में प्रत्येक स्पीकर पर ब्लू कलर, अल़ॉय व्हील का एक अलग सेट और चार्जिंग फ्लैप पर महिंद्रा इलेक्ट्रिक (एमई) बैजिंग और सी-पिलर पर एक ट्रैंगुलर बैज था।

भारत में केयूवी100 इलेक्ट्रिक 15.9kWh बैटरी पैक और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होगी, जो कि 54.4 एचपी (40kW) की पावर और 120 न्यूटन मीटर के टॉर्क का उत्पादन करने में सक्षम होगा। इस बैटरी को रेग्यूलर चार्जर से 5 घंटे 45 मिनट में 100 प्रतिशत और फास्ट चार्जर की मदद से 55 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।mahindra kuv100 electric-3महिंद्रा का यह भी दावा है कि यह एक बार चार्ज होने पर 150 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी। हालांकि कंपनी इस कार के रेंज को और बेहतर बनाने के लिए बैटरी को अपग्रेड करने का कार्य कर रही है। भारत में लॉन्च होने पर इसकी कीमत 9-13 लाख रुपए तक हो सकती है।