जुलाई 2020 में Mahindra की बिक्री के आंकड़े, Bolero ने मारी बाजी

Mahindra scorpio

महिंद्रा ने जुलाई 2020 में 10,904 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 16,024 यूनिट्स के मुकाबले 31 फीसदी की गिरावट है

हेल्थ क्राइसिस के बीत घरेलू निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने जुलाई 2020 में महीने में कुल 10,904 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 16,024 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि 31 फीसदी की गिरावट है। हालांकि अगर हम जून 2020 की तुलना में जुलाई 2020 से करें तो महिन्द्रा कारों की बिक्री में 36 फीसदी का उछाल आया है।

इस तरह जुलाई 2020 में महिन्द्रा की बाजार में हिस्सेदारी 5.6 प्रतिशत की रही जो कि जुलाई 2019 में 8 प्रतिशत थी। महिन्द्रा ने जून 2020 में कुल मिलाकर 8,075 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि मई 2020 में 3,867 यूनिट की बिक्री की थी। यहां ध्यान रहे यह केवल कार सेगमेंट की बिक्री है। महिन्द्रा के कमर्शियल वाहनों की बिक्री शामिल नहीं है।

हालांकि महिन्द्रा इन दिनों सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए लगातर कार्य कर रही है और अपने पोर्टपोलियों के विस्तार में लगी हुई है। कंपनी आने वाले महीनों में और अगले 1.5 सालों में कुल मिलाकर 6 नए वाहनों को भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें नई महिन्द्रा थार, नई स्कॉर्पियो, नई एक्सयूवी500 और एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन प्रमुख है।

Mahindra Xuv 300

Model July 2020 July 2019
Mahindra Bolero 4,360 4,446
Mahindra Scorpio 3,135 3,135
Mahindra XUV 300 2,519 4,464
Mahindra XUV 500 813 1,116
Mahindra KUV 100 51 164
Mahindra Verito 6 21

इन नए वाहनों को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है और इनके फीचर्स के बारे में भी काफी जानकारी मिली है। इसके अलावा महिन्द्रा के लिए बोलेरो और स्कॉर्पियो लगातार कई सालों से प्रमुख विक्रेता रही है और 2019 में मार्केट में एंट्री करने वाली एक्सयूवी 300 कॉम्पैक्ट एसयूवी भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

कंपनी ने इन तीनों कारों को हाल ही में बीएस6 में अपग्रेड किया है। कंपनी ने जुलाई 2020 में Bolero की 4360 यूनिट, Scorpio की 3135 यूनिट, XUV300 की 2519 यूनिट, XUV 500 की 813 यूनिट, KUV 100 की 51 यूनिट, MARAZZO की 20 यूनिट और Verito की 6 यूनिट बेची है।

Mahindra bolero

Mahindra के सभी सेगमेंट जिसमें कमर्शियल वाहन भी शामिल हैं, की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने जुलाई, 2020 में घरेलू बाजार और निर्यात को मिलाकर 25,678 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि जुलाई, 2019 में बेची गई 40,142 यूनिट्स की तुलना में करीब 36 फीसदी कम है। हालांकि Mahindra के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर में Tractor की बिक्री में बीते माह में  27 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस हेल्थ क्राइसिस के बीच यह कार निर्माता धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है।