महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग हुआ लॉन्च, ज्यादा पेलोड कैपेसिटी के साथ मिलेगा बेहतरीन माइलेज

mahindra jeeto strong-2

महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग को 5.28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है और ये डीजल व सीएनजी पॉवरट्रेन में उपलब्ध है

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सब्सिडरी कंपनी महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड (एमएलएमएमएल) ने महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग कमर्शियल व्हीकल लॉन्च किया है, जिसकी कीमत डीजल के लिए 5.28 लाख रुपये और सीएनजी के लिए 5.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,पुणे) रखी गयी है। इसके अलावा कंपनी के लाइनअप में सबसे लोकप्रिय मॉडलों में ट्रेओ, जीतो, बोलेरो मैक्स पिक-अप, बोलेरो पिकअप 4×4 और ट्रेओ यारी शामिल हैं।

जिनमें से प्रत्येक ने अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं और शक्तिशाली प्रदर्शन दोनों के साथ अपनी एक अलग जगह बनाई है। आपको बता दें कि महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड वर्तमान में कमर्शियल वाहन बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट में टाटा मोटर्स के बाद दूसरे नंबर पर है। आइए नए जीतो स्ट्रॉन्ग के बारे में जान लेते हैं।

नई महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग के लॉन्च के साथ, कंपनी देश में लास्ट-माइल कार्गो परिवहन को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। यह नया कमर्शियल वाहन जीतो ब्रांड के एक हिस्से के रूप में आता है, जिसे अब तक भारत में 2 लाख से अधिक ग्राहक खरीद चुके हैं। जीतो स्ट्रॉन्ग, जीतो प्लस (डीजल और सीएनजी) का उत्तराधिकारी है, जिसे नवंबर 2019 में लॉन्च किया गया था।

महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग अपने अपडेटेड फीचर्स के साथ बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। जहाँ तक इसकी विशेषताओं का सवाल है तो जीतो स्ट्रॉन्ग ने बेहतर ड्राइवर सुविधाओं और एक नज़र में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले नए डिजिटल क्लस्टर के साथ जीतो प्लस पर बढ़त हासिल कर ली है। इसके प्रदर्शन को डीजल में 815 किलोग्राम और सीएनजी में 750 किलोग्राम की उच्च पेलोड क्षमता के साथ बढ़ाया गया है, जो कि जीतो प्लस की तुलना में 100 किलोग्राम ज्यादा है।

बढ़ी हुई पेलोड क्षमता के अलावा, महिंद्रा जीतो स्ट्रॉन्ग सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज भी प्रदान करता है, जो डीजल में 32 किमी/लीटर और सीएनजी में 35 किलोग्राम/किमी तक है। इसमें एक इलेक्ट्रिक वैक्यूम पंप-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो 2-टन से कम आईसीई कार्गो 4 व्हीलर में पहला है जो बेहतर नियंत्रण के साथ बेहतर सस्पेंशन प्रदान करता है।

यह नया जीतो स्ट्रॉन्ग लास्ट-माइल डिलीवरी सेवाओं को महत्वपूर्ण रूप से लाभान्वित करेगा, जिससे वाहन मालिक हाई पेलोड क्षमता के कारण अधिक डिलीवरी कर सकेंगे, जबकि यह अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज के कारण बेहतर बचत प्रदान करेगा। कंपनी जीतो स्ट्रॉन्ग के साथ अतिरिक्त वारंटी दे रही है। यह 7 साल/72,000 किमी की वारंटी के साथ आता है। कंपनी ड्राइवर के लिए 10 लाख रुपये के शुल्क दुर्घटना बीमा की पेशकश करके स्वामित्व अनुभव का भी विस्तार कर रही है।