महिंद्रा ने पेश किया सीएनजी ट्रैक्टर, खेती की दुनिया में क्रांतिकारी कदम

mahindra yuvo tech cng

महिंद्रा का दावा है कि सीएनजी ट्रैक्टर डीजल से चलने वाले ट्रैक्टरों के बराबर पावर और परफॉर्मेंस प्रदान करता है, साथ ही अपने डीजल समकक्ष की तुलना में उत्सर्जन को लगभग 70 प्रतिशत तक कम करता है

भारत के अग्रणी ट्रैक्टर ब्रांडों में से एक महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने नागपुर के एग्रोविजन में युवो ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म पर अपना पहला सीएनजी मोनो-फ्यूल ट्रैक्टर का अनावरण किया है, जो किसानों के लिए उपयोगी साबित होने वाला है। इस दौरान कार्यक्रम में भारत सरकार के सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर के बारे में कंपनी का कहना है कि वह समर्पित सीएनजी-संचालित वाहनों को विकसित करने में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठा रही है और बेहतरीन उत्सर्जन कंट्रोल, परफॉर्मेंस और परिचालन लागत दक्षता को प्राथमिकता दी है। इस ट्रैक्टर को महिंद्रा रिसर्च वैली, चेन्नई में विकसित और डिजाइन किया गया है।

महिंद्रा का दावा है कि सीएनजी ट्रैक्टर डीजल से चलने वाले ट्रैक्टरों के बराबर पावर और परफॉर्मेंस प्रदान करता है, साथ ही अपने डीजल समकक्ष की तुलना में उत्सर्जन को लगभग 70 प्रतिशत तक कम कर देता है। यह कम इंजन कंपन भी प्रदान करता है जो शोर के लेवल को कम करने में मदद करता है जो कि डीजल ट्रैक्टरों की तुलना में 3.5db कम है।

mahindra yuvo tech cng-2

यह वृद्धि न केवल विस्तारित कामकाजी घंटों और इंजन जीवन की सुविधा प्रदान करता है, बल्कि कृषि और गैर-कृषि दोनों इस्तेमाल के लिए एडवांस ऑपरेटर आराम भी सुनिश्चित करती है। यह सीएनजी ट्रैक्टर मौजूदा डीजल ट्रैक्टरों की क्षमताओं से मेल खाते हुए विभिन्न कृषि और ढुलाई दोनों प्रयोगों को कुशलता से संभाल लेता है। महिंद्रा के सीएनजी ट्रैक्टर में 45 लीटर पानी की क्षमता वाले चार टैंक हैं।

महिंद्रा के सीएनजी ट्रैक्टर में 45 लीटर पानी की क्षमता वाले चार टैंक हैं, या 200-बार दबाव पर 24 किलोग्राम गैस भरी हुई है। डीजल ट्रैक्टरों की तुलना में प्रति घंटे 100 रुपये की अनुमानित बचत इसकी आर्थिक अपील को और रेखांकित करती है। महिंद्रा ने बाजार की तैयारी और इस अग्रणी तकनीक की प्रतिक्रिया के गहन मूल्यांकन के बाद सीएनजी ट्रैक्टर लॉन्च करने की योजना बनाई है।

महिंद्रा लगभग चार दशकों से भारत का नंबर 1 ट्रैक्टर ब्रांड है और वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता है। महिंद्रा ने 1963 में इंटरनेशनल हार्वेस्टर, Inc., यूएसए के साथ एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से अपना पहला ट्रैक्टर लॉन्च किया और मार्च 2019 में वैश्विक बिक्री सहित तीन मिलियन ट्रैक्टर बेचने वाला पहला भारतीय ट्रैक्टर ब्रांड बन गया।